WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के हाथों बुरी तरह मार खाने वाले 6 रैसलर्स

नो मर्सी पे पर व्यू में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमन के मैच को लेकर WWE यूनिवर्स काफी उत्साहित है। इसके पीछे की मुख्य वजह ये है की काफी समय बाद कोई ऐसा रैसलर मिला है जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहा है। ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपना करियर दूसरे रैसलर्स को रिंग में बुरी तरह घायल कर के बनाया है। ये रैसलर्स ब्रॉक के खतरनाक "सुप्लेक्स" और F5 का शिकार हुए हैं। ये रहे ऐसे 6 रैसलर्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर ने बुरी तरह घायल किया:


#1 स्पैनकी (ब्रायन केंड्रिक)

youtube-cover

विंस मैकमैहन ने स्पैनकी (ब्रायन केंड्रिक) को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक किया। उन्होंने सजा के तौर पर अनजाने में अपने जैकेट पर चॉकलेट सॉस गिरा लिया।वहीं ब्रॉक लैसनर को विंस ने भड़का रखा था और वो स्पैनकी पर हमला करने के लिए मजबूर हो गए। इस मैच में दोनों रैसलर्स के साइज़ और ताकत के बीच भारी अंतर था, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने इस पूर्व WWE क्रूज़रवेट चैंपियन को बुरी तरह मारा। उन्होंने केंड्रिक को पावरबॉम्ब देते हुए चेयर से हमला किया और फिर रिंग पोस्ट पर एक खतरनाक F5 दे डाला।

#2 ज़ाच गोवेन

youtube-cover

स्पैनकी का बुरा हाल करने के बाद आने वाले अगले हफ्ते में विंस मैकमैहन ने बीस्ट ब्रॉक लैसनर को होमटाउन हीरो ज़ाच गोवेन की ओर मोड़ा। यहां पर एक कमज़ोर का दुबला - पतला रैसलर, हैवीवेट ब्रॉक से लड़ने जा रहा था। यहां पर उनका बुरा हाल होना तय था लेकिन बुरी बात ये थी कि ये सब रिंगसाइड मौजूद ज़ाच गोवेन की माँ के सामने हो रहा था। मैच में कई खतरनाक चेयर शॉट, पावरबोम्ब और दो भयंकर F5 दिए जिसमें से एक मे वो रिंग पोस्ट पर जा गिरे। इस पूरे सैगमेंट को बड़ी बेरहमी से दिखाया गया और यहां पर ब्रॉक लैसनर को एक राक्षस की तरह प्रोजेक्ट किया गया।

#3 स्टेफ़नी मैकमैहन

youtube-cover

इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर और मैकमैहन के बीच दोस्ती साफ देखी जा सकती है। लेकिन इस बार दोनों की दोस्ती के शिकार विंस मैकमैहन की बेटी स्टेफ़नी हुई। ब्रॉक लैसनर ने विंस मैकमैहन की बेटी स्टेफ़नी के खिलाफ मैच का सुझाव रखा। उस समय स्टोरीलाइन के अनुसार विंस और स्टेफ़नी की बिल्कुल नहीं बना करती थी और इसलिए विंस इस मैच के लिए राजी हो गए। हालांकि मैच में स्टेफ़नी ने एक दो लो ब्लो का इस्तेमाल किया लेकिन ये लैसनर को रोकने के लिए काफी नहीं था। बीस्ट ने उनका बुरा हाल कर दिया। ऊपर जिक्र किये दो रैसलर्स की तरह उनका हाल नहीं हुआ लेकिन उनकी हालत खराब हो सकती थी अगर कर्ट एंगल बीच मे दखल न देते।

#4 शॉन माइकल्स

youtube-cover

ये घटना ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के बीच हो रहे फिउड के दौरान हुई। ये घटना तब हुई जब वो UFC से लौटें थे और उनकी रैसलिंग स्टाइल में बदलाव आया था। उस समय बीस्ट, किमुरा लॉक के अच्छे तकनीकी मूव का इस्तेमाल करने लगे। स्टोरीलाइन के अनुसार ये मूव खतरनाक था। स्टोरीलाइन के तहत उन्होंने यहां पर पहले ट्रिपल एच का हाथ तोड़ दिया था। लेकिन बीस्ट से बदला लेने के लिए हंटर वापस लौटे लेकिन साथ मे वो शॉन माइकल्स को अपनी मदद के लिए लेते आएं। यहां पर पॉल हेमन की थोड़ी मदद के बाद लैसनर ने शॉन माइकल्स को पकड़ा और उन्हें रिंग में लेकर आएं। जब रिंग में ट्रिपल एच आएं तब लैसनर ने उनके सामने उनके खास दोस्त का हाथ, किमुरा लॉक में जकड़ कर तोड़ दिया।

#5 माइकल कोल

youtube-cover

रैसलमेनिया 31 पर सैथ रॉलिन्स ने अपना MITB ब्रीफ़केस कैश इन करते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। फिर रॉ के एपिसोड पर एक सैगमेंट में सैथ रॉलिन्स ने ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप वापस जीतने का मौका नहीं दिया। लैसनर ने इसका ग़ुस्सा माइकल कोल पर निकाला। उस रात लैसनर को ख़िताब के लिए लड़ने का मौका मिलना चाहिए था लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिला जिससे उनका ग़ुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने अनाउंसर्स टेबल से माइकल कोल को उठाकर F5 दिया। वो इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कैमरामैन को भी उठाकर F5 दे डाला। यहां पर ब्रॉक लैसनर का ग़ुस्सा काफी ज्यादा था और अगर उनके आस पास हेमन के अलावा कोई और चलता तो उसका बुरा हाल होना पक्का था।

#6 रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

भले ही रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर ने अपना करियर एक साथ शुरू किया हो, लेकिन कभी उनकी भिड़ंत किसी पे पर व्यू के सिंगल मैच में नहीं हुई। समरस्लैम 2015 पर उनका सामना हुआ। जैसा उम्मीद थी इस मैच में ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन पर पूरी तरह से हावी रहे। मैच में कई नी शॉट, मिडसेक्शन और शोल्डर टैकल देखने मिले। यहां पर जर्मन सुप्लेक्स कई थे और ऑर्टन को सुप्लेक्स सिटी की सैर करनी पड़ी। हालांकि ऑर्टन ने भी लैसनर को टेबल पर RKO दिया लेकिन इससे लैसनर रुकने की जगह और भड़क गए। इसके बाद रिंग के अंदर लैसनर ने ऑर्टन पर जमकर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने ऑर्टन के सिर पर कई बार मुक्कों से हमला किया। ऑर्टन के सिर से खून बहने लगा लेकिन फिर भी लैसनर नहीं रुके। इसके बाद WWE के अधिकारी ऑर्टन की मदद के लिए आ गए और इसके साथ ही लैसनर ने कंपनी में बीस्ट के रूप में अपनी जगह वापस पक्की कर ली। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी