अब जब साल 2017 खत्म होने के कगार पर है उससे पहले WWE ने इस साल के सबसे हैरान कर देने पलों की लिस्ट जारी की है। सबसे ज्यादा इस साल रैसलमेनिया 33 में हार्डी ब्रदर्स का वापसी करते हुए टैग टीम चैंपियन बनने को हैरान कर देने वाले पल के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें कि इस साल रैसलमेनिया 33 में द क्लब ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सिजेरो-शेमस और एंजो अमोरो-बिग कैस की टीम के खिलाफ डिफेंज करना था। हालांकि एक दम जब इस मैच की शुरूआत होने लगी थी, तो हार्डी बॉयज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए सबको काफी हैरान कर दिया था। इसके बाद हार्डी ब्रदर्स ने सबसे बड़े स्टेज पर हुए लैडर मैच को जीतकर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए अपनी वापसी को और भी ज्यादा शानदार बनाया। ऐसा नहीं है कि इस साल सिर्फ हार्डी ब्रदर्स की वापसी को ही सबसे चौंकाने वाली चीजों में से देखा जा रहा है, इसके अलावा भी इस साल बहुत कुछ हुआ है, जिसने सबके हिला कर रख दिया। हालांकि हार्डी ब्रदर्स की वापसी से ऊपर किसी और को रखना जरा बेईमानी ही होगा, क्योंकि इसकी उम्मीद शायद ही किसी ने उस समय की थी। चलिए नजर डालते है साल 2017 के 10 सबसे हैरान कर देने वाले पलों पर: 1- हार्डी ब्रदर्स का रैसलमेनिया 33 में वापसी करते हुए रॉ टग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करना। 2- मिजटूराज और द बार के खिलाफ शील्ड का रीयूनियन। 3- केविन ओवंस द्वारा विंस मैकमैहन को लहूलुहान करना। 4- रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना का निकी बैला को प्रपोज करना। 5- ब्रॉन स्ट्रोमैन का रोमन रेंस के ऊपर एंबुलेंस के अंदर हमला करना। 6- टोमैसो किएम्पा का जॉनी गैरगैनो को धोखा देना। 7- पेज की वापसी। 8- रैंडी ऑर्टन का सिस्टर एबीगेल को जलाना। 9- एडम कोल का डेब्यू करते हुए ड्रू मैकइंटायर के ऊपर हमला करना। 10- बिग कैस का अपने साथी एंजो अमोरे को धोखा देना।