WWE में 3 बार के पूर्व चैंपियंस का होगा डेब्यू? रिपोर्ट में प्लान का हुआ खुलासा

WWE, Motor City Machine Guns, Alex Shelley, Chris Sabin,
ट्रिपल एच WWE जॉइन करने के बाद कई रेसलर्स को कंपनी में ला चुके हैं (Photo: WWE.com)

The Motor City Machine Guns WWE Debut: WWE में जल्द ही एक बड़ी टैग टीम का डेब्यू देखने को मिल सकता है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास इस टीम को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं। यह टीम कोई और नहीं बल्कि द मोटर सिटी मशीन गन्स (The Motor City Machine Guns) है। बता दें, द मोटर मशीन गन्स (एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन) मार्च में TNA छोड़ने के बाद से ही फ्री एजेंट्स बने हुए थे।

रिपोर्ट में यह खुलासा हो चुका है कि ये दोनों रेसलर्स WWE जॉइन करने वाले हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि 3 बार के पूर्व TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस को डेब्यू के तुरंत बाद मेन रोस्टर में काम करने का मौका नहीं मिलेगा। PWNexus के कोरी की माने तो एलेक्स शेली और क्रिस सेबिन NXT टैग टीम डिवीजन के फेस बन सकते हैं। अगर ऐसा है तो द मोटर सिटी मशीन गन्स डेब्यू के कुछ समय बाद ही NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रह सकते हैं।

बता दें, 1 अक्टूबर को CW पर NXT का प्रीमियर एपिसोड देखने को मिलने वाला है। इस खास एपिसोड का शिकागो, इलिनॉय के ऑलस्टेट एरीना में आयोजन होने वाला है। संभव है कि WWE प्रीमियर एपिसोड के दौरान ही द मोटर सिटी मशीन गन्स टीम का NXT में डेब्यू करा सकती है। अगर इस टीम की डेवलपमेंटल ब्रांड में परफॉर्मेंस अच्छी रहती है, तो उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनने का भी मौका मिल सकता है।

WWE में डेब्यू को तैयार द मोटर सिटी मशीन गन्स ने AEW जॉइन क्यों नहीं किया?

द मोटर सिटी मशीन गन्स के फ्री एजेंट्स बनने के बाद उनके पास AEW में जाने का ऑप्शन भी मौजूद था। PWNexus के कोरी की माने तो इस टीम की AEW के साथ बातचीत भी हुई थी। हालांकि, ये दोनों ही पक्ष किसी डील पर पहुंच नहीं पाए। यही कारण है कि एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन ने AEW जॉइन नहीं किया। कुछ महीने पहले इन दोनों सुपरस्टार्स ने WWE के साथ भी मीटिंग की थी। एलेक्स और क्रिस की कंपनी के साथ मीटिंग सफल रही। यही कारण है कि उनका जल्द ही WWE में डेब्यू हो सकता है।

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now