मिस्टर कैनेडी ने हाल ही में स्टीव ऑस्टिन शो में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने WWE के साथ 2005 से लेकर 2009 तक के अपने सफर के बारे में बात की। उस बातचीत के दौरान एंडरसन ने अंडरटेकर के साथ हुए फिउड के बारे में बात की। रैसलमेनिया 23 में मिस्टर कैनेडी को अपने WWE करियर का सबसे बड़ा पुश मिला, जब उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीता था। हालांकि वो उसका कभी भी इस्तेमाल नहीं कर पाए, क्योंकि 7 मई को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में ऐज ने उन्हें ब्रीफकेस के लिए चैलेंज किया, जिसे कैनेडी हार गए थे। मिस्टर कैनेडी का रिंग में एक अलग ही स्टाइल है और वो उन्हें ल़ॉकर रूम में शामिल हर एक सुपरस्टार से अलग थी। हालांकि इसके बाद भी उस समय के लॉकर रूम के लीडर ने उन्हें एक सलाह भी दी थी। कैनेडी ने कहा, "मैं रिंग के अंदर रियल फाइट मूव का इस्तेमाल करता था। अगर आप UFC देखें, तो वहां भी इस तरह के मूव्स का इस्तेमाल होता है। हालांकि मुझे अंडरटेकर ने कहा था मेरा स्टाइल अलग है और मुझे इसका इस्तेमाल करते रहना चाहिए। लेकिन जब बात मंडे नाइट रॉ की आती है, तो बहुत से रैसलर्स मेरी स्टाइल से खुश नहीं होंगे।" कैनेडी के मुताबिक उन्होंने डैडमैन की सलाह को नहीं माना औऱ उनके मुताबिक अगर वो उनकी बात मान लेते तो वो और भी अच्छा काम कर सकते हैं। हालांकि अंत में पॉलिटिक्स के कारण उन्हें से जाना पड़ा। उस समय यह भी बात हो रही थी कि कैनेडी को विंस मैकमैहन का बच्चा दिखाया जाए। यह बात अभी तय नहीं है कि मिस्टर एंडरसन के लिए प्रो रैसलिंग में अगला स्टेप क्या होगा। अभी के लिए वो शॉन डेवारी के साथ मिलकर एक रैसलिंग स्कूल चलाते हैं। WWE क्रूजरवेट डिवीजन के एक अहम मेंबर आरिया डेवारी भी शॉन के भाई हैं।