WWE ने इस बारे में जानकारी दी की मिस्टर फ़ूजी की मौत हो गई है। उन्होने एक बयान जारी करके कहा:" WWE को ये जानकार काफी अचम्बा हुआ की मिस्टर फ़ूजी की आज सुबह 82 साल की उम्र में मौत हो गई। "फ़ूजी ने इस बिज़नस में अपने जीवन के 30 साल बिताए हैं, और WWE में उन्होने मैनेजर के रूप में बेहतरीन काम किया है। वो 5 बार WWE टैग टीम चैम्पियन भी रह चुके हैं। "फ़ूजी अपनी पैंट की जेब में रेत का बैग रखने के लिए फेमस थे, और इसका इस्तेमाल वो अपने विरोधियों के ऊपर किया करते थे। रिटायर होने के बाद उन्होने योकोज़ुना, और कमाला जैसे स्टार को मैनेज किया था। "उनके करियर को लोग कई वजहों से याद रखेंगे। अलग-अलग पीढ़ियाँ उन्हे उनके विभिन्न प्रकार के रोल्स की वजह से याद करेगी। लेकिन WWE के लिए वो हमेशा उसके सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहेंगे।" आपको बता दें की मिस्टर फ़ूजी ने कुछ ऐसे स्टार्स को मैनेज किया है जो एक समय सबसे बड़ी गिमिक थे। कमाला की गिमिक और योकोज़ुना के खौफ को लोग आज भी याद करते हैं।