"WWE को The Undertaker के अलावा किसी और रेसलर को 2022 Hall of Fame में शामिल नहीं करना चाहिए" - दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

WWE Hall of Fame 2022 में शामिल होंगे द अंडरटेकर
WWE Hall of Fame 2022 में शामिल होंगे द अंडरटेकर

WWE हॉल ऑफ फेम क्लास ऑफ 2022 के लिए द अंडरटेकर (The Undertaker) को चुना गया है और काफी सारे लोग चाहेंगे कि इस साल के हॉल ऑफ फेम में अंडरटेकर के अलावा किसी और को शामिल ना किया जाएं। मिस्टर केनेडी (Mr. Kennedy) के नाम से मशहूर केन एंडरसन (Ken Anderson) ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें भी केवल अंडरटेकर को शामिल किए जाने का विचार पसंद आ रहा है।

स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग के डॉक्टर क्रिस फीदरस्टोन ने यह विचार भी रखा है कि समारोह के दौरान अलग-अलग समय में द अंडरटेकर के विपक्षी रहने वाले दिग्गजों को बुलाया जाए और उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा जाए। एंडरसन को भी यह विचार पसंद आया और उन्होंने भी रेसलिंग जगत के अन्य दिग्गजों की तरह अंडरटेकर की जमकर तारीफ की है।

एंडरसन ने कहा, मेरे ख्याल से अंडरटेकर अपने आप में ऐसी कैटेगिरी हैं जिससे शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने कंपनी के लिए जो किया है, उन्होंने जिस तरह खुद को चलाया है, एक व्यक्ति के रूप में वह जैसे रहे हैं, एक प्रोफेशनल के रूप में वह एक शानदार इंसान हैं। इस साल अंडरटेकर के इकलौते हॉल ऑफ फेमर होने के विचार का मैं समर्थन करता हूं।

द अंडरटेकर के साथ WWE प्रोग्राम पर रखे एंडरसन ने अपने विचार

अपने लंबे करियर के कारण अंडरटेकर का नाम रेसलिंग जगत में काफी मशहूर है। अपने करियर के दौरान अंडरटेकर ने साथी रेसलर्स की खूब मदद की है और एंडरसन ने भी उनकी इस खासियत की तारीफ की है।

उन्होंने कहा, वह अपने कैरेक्टर को हमेशा बचाते थे, लेकिन उसी समय वह हमेशा यह भी सोचते रहते ते कि मैं इस रेसलर को आगे कैसे बढ़ा सकता हूं और वह हमेशा अन्य लोगों की मदद करते थे। उन्होंने मेरी भी काफी मदद की है। कई सालों तक उन्होंने मुझे अपनी छाया में रखा था।

अभी तक WWE में द अंडरटेकर के अलावा किसी और सुपरस्टार को Hall of Fame में शामिल नहीं किया गया है। इसी वजह से अगर WWE किसी और दिग्गज को नहीं चुनती है तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Quick Links