जॉन मॉरिसन को WWE में वापिस लाना चाहते हैं विंस मैकमैहन

पिछले कुछ महीने से हम लोग काफी सारे स्टार्स के नामों के बारे में सुन रहे हैं जो ब्रैंड स्पलिट के बाद वापसी कर सकते हैं। रायनो, जिंदर महल जैसे स्टार्स WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं कुछ दूसरे नामों को लेकर बातें क्लियर नहीं है। एक नाम जिसके आने की चर्चा काफी जोरो पर है, उसका नाम जॉन मॉरिसन है। डेली रेसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विंस मैकमैहन खुद जॉन मॉरिसन को लाने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। जॉन मॉरिसन पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। रिपोर्ट की मानें तो जॉन 2016 के आखिर तक WWE में लौट सकते हैं, अभी वो लूचा अंडरग्राउंड के लिए काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि जॉन मॉरिसन ने अपना प्रोफेशनल करियर 2002 में WWE के टफ इनफ में प्रतियोगी के रूप में शुरु किया था। उन्हें अपना WWE डैब्यू 1 मार्च 2004 के मनडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान किया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 5 बार टैग टीम चैंपियनशिप और 3 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। जॉन ने 2011 में WWE छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्किट के लिए काम करना शुरु कर दिया था। 2014 में उन्होंने लूचा अंडरग्राउंड के लिए काम करना शुरु किया। थोड़े ही समय में वो ट्रिपल क्राउन चैंपियन बनें।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now