"वो WWE में आना चाहते हैं"- मौजूदा AEW Superstars के विरोधी प्रमोशन में जाने की रुचि को लेकर सामने आई बड़ी खबर, हुआ अहम खुलासा

Ujjaval
AEW स्टार्स की WWE में आने की इच्छा है
AEW स्टार्स की WWE में आने की इच्छा है

WWE & AEW: WWE और AEW दो सबसे बड़े प्रमोशन्स हैं। दोनों नहीं चाहेंगे कि उनके स्टार्स विरोधी कंपनी में कदम रखें। इसी बीच Wrestling Observer Radio शो पर बात करते हुए डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने बताया कि कई सारे AEW स्टार्स की WWE में कदम रखने की इच्छा है। हालांकि, MLW के WWE पर चल रहे लॉसूट ने चीज़ें खराब कर दी है।

Ad

उन्होंने कहा,

"अगर WWE पर MLW का लॉसूट नहीं होता, तो सिर्फ द एलीट ही नहीं बल्कि कई सारे अन्य स्टार्स भी WWE द्वारा उन्हें लेकर रुचि होने के बारे में सुनना चाहते हैं और एक तरह से WWE में आना भी चाहते हैं। अगर वो कुछ गलत करते हैं और कंपनी (AEW) से बाहर हो जाते हैं, तो यह चीज़ लॉसूट के लिए अच्छी नहीं है। इससे उस लॉसूट का कोई अर्थ नहीं निकलेगा और कई सारी चीज़ें खराब हो जाएंगी।"
youtube-cover
Ad

AEW में काम कर चुके कोडी रोड्स और गुड ब्रदर्स ने WWE में वापसी की है। हो सकता है कि AEW के कुछ और बड़े नाम जल्द ही WWE का हिस्सा बनें।

दिग्गज ने AEW स्टार Wardlow को WWE में देखने की जताई इच्छा

Sportskeeda Wrestling के UnSKripted शो के एक एपिसोड में रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वो वार्डलो को अगला बतिस्ता बनाना पसंद करेंगे। वो मौजूदा AEW स्टार को WWE में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"अगर WWE के पास वार्डलो रहे, तो शानदार चीज़ होगी, क्योंकि वो कंपनी मे आने के लिए बड़े दावेदार रहेंगे। अगर मुझे मौका मिलता, तो मैं उन्हें अगला बतिस्ता बनाने की कोशिश करता। मुझे लगता है कि वो काफी ज्यादा अच्छे हैं लेकिन मुझे इस बारे में ज्यादा पता नहीं है। मुझे AEW पसंद है लेकिन इस बात से चीज़ें नहीं रुकनी चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि वो (AEW) वार्डलो का सही तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं। वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी इतनी जल्दी हार नहीं होनी चाहिए।"

आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

पिछले कुछ सालों में ढेरों WWE स्टार्स ने AEW में कदम रखा है। WWE से जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़), ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन), सराया (पेज) और एडम कोल समेत कई रेसलर्स AEW में शामिल हुए हैं और इस समय बेहतरीन काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications