"मैं अपने पसंद की परवाह किए बिना हर काम दिल लगातार करता हूं" - WWE में अपनी पोजिशन को लेकर फेमस Superstar ने दिया बड़ा बयान

मुस्तफा अली साल 2016 से WWE का हिस्सा हैं
मुस्तफा अली साल 2016 से WWE का हिस्सा हैं

WWE: प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में कदम रखने वाले अधिकतर रेसलर्स का WWE जॉइन करके बड़ा स्टार बनने का सपना होता है। हालांकि, WWE में कदम रखने वाले कुछ ही रेसलर्स कंपनी में बड़े स्टार्स बन पाते हैं। बता दें, मुस्तफा अली (Mustafa Ali) पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा हैं और कई फैंस का मानना है कि अली का उनकी क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Ad

देखा जाए तो मुस्तफा अली को WWE में लड़े गए अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हाल ही में Esquire Middle East के विलियम मुले को इंटरव्यू दिया। इस दौरान मुस्तफा अली के काम की काफी तारीफ की गई और अली ने इसका जवाब देते हुए कहा-

"धन्यवाद। हां, इस एक चीज़ से मुझे संतुष्टि मिलती है। मैं हमेशा फैंस को कहते हुए सुनता हूं कि, 'वो बेहतर डिजर्व करते हैं, उन्हें बेहतर तरीके से पेश किया जाना चाहिए। अंत में मैं इतना चाहता हूं, जब तक फैंस को पता होता है कि मुझे कुछ मिला है, मैं इसे अपना दिल और जी-जान लगाकर करता हूं। मैं समर्पित हूं, मैं अपने पसंद की परवाह किए बगैर इसे करने की कोशिश करता हूं। और मुझे लगता है कि यह फैंस से संबधित है। वो जानते हैं कि मैं किसी भी कार्य को सफल बना दूंगा।"
youtube-cover
Ad

मुस्तफा अली ने WWE में सैमी ज़ेन को मिली हालिया सफलता को लेकर दी प्रतिक्रिया

youtube-cover
Ad

सैमी ज़ेन द ब्लडलाइन जॉइन करने के बाद फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए थे। वहीं, यह फैक्शन छोड़ने के बाद वो बड़े स्टार बन चुके हैं। बता दें, मुस्तफा अली ने इसी इंटरव्यू के दौरान सैमी ज़ेन को WWE में मिली सफलता के बारे में बात की और उन्होंने कहा-

"सैमी ज़ेन का उदाहरण काफी बढ़िया हैं, क्योंकि मुझे लगा था कि यह रोमन रेंस के साथ वन टाइम ऑन-स्क्रीन मोमेंट होगा, लेकिन उनकी केमिस्ट्री काफी शानदार थी, इसके बाद चीज़ें बदल गईं। यह हमारे काम करने का तरीका है। 5 या 10 साल के लिए चीज़ें प्लान नहीं होती हैं। आपको मुश्किलों से निपटना सीेखना होगा। इसलिए, अगर आप तैयार रहते हैं तो आपको तैयार नहीं होना पड़ेगा। अगर आप अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं तो एक दिन आपको जरूर सफलता मिलेगी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications