Mustafa Ali: WWE ने हाल ही में स्मैकडाउन (SmackDown) वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत की है, जिसमें 8 सुपरस्टार्स को शामिल किया गया था। इन्हीं में से एक नाम मुस्तफा अली (Mustafa Ali) का भी रहा, जिनका SmackDown के टूर्नामेंट में शामिल होना इसलिए चौंकाने वाला फैसला रहा क्योंकि वो इस समय रॉ (Raw) रोस्टर का हिस्सा हैं।बीते सप्ताह ब्लू ब्रांड के एपिसोड में टूर्नामेंट के पहले राउंड के 2 मुकाबले हुए, जिनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैंटोस एस्कोबार ने अपने-अपने मुकाबलों में क्रमशः जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है।अब इस हफ्ते मुस्तफा अली ने टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच में रिकोशे का सामना करने से पहले एक ट्वीट के जरिए 3 देशों का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा:"ये मेरे लिए बहुत अनोखा अवसर है। मैं अमेरिकी होने, भारतीय होने पर गर्व महसूस करता हूं और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने पर भी मुझे खुद पर गर्व हो रहा है।"Mustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEincredible opportunity. proud to be american. proud to be indian. and proud to be representing pakistan in this tournament!5637443incredible opportunity. proud to be american. proud to be indian. and proud to be representing pakistan in this tournament! https://t.co/roNxyAMnNzस्ट्रोमैन और एस्कोबार पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि अली और रिकोशे में से कौन आगे बढ़ता है। पहले राउंड के चौथे मुकाबले में सैमी ज़ेन और बुच की भिड़ंत भी Survivor Series War Games के बिल्ड-अप को ध्यान में रखते हुए बहुत रोमांचक रहने वाली है।मुस्तफा अली इस समय WWE Raw में सैथ रॉलिंस के चैलेंजर बने हुए हैं🗣️WC@wrestlecenter_I think we might get to see this match 🤗 What do you say ??? @WWERollins @fightbobby @_Theory1 @AliWWE61I think we might get to see this match 🤗 What do you say ??? @WWERollins @fightbobby @_Theory1 @AliWWE https://t.co/I8MdQcdNliमुस्तफा अली के अचानक SmackDown में आने के बाद उम्मीद की जाने लगी थी कि वो अब पूर्ण रूप से ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गए हैं। मगर एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उनका SmackDown में आने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन वो अभी के लिए Raw में रहकर मौजूदा WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस के चैलेंजर के रूप में आगे बढ़ने वाले हैं।आपको याद दिला दें कि इस साल की शुरुआत में अली ने अपनी बुकिंग से निराश होकर खुद को कंपनी से रिलीज़ किए जाने की मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। मगर ट्रिपल एच के अंडर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।