Bobby Lashley: WWE Crown Jewel 2022 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ हार के बाद बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने द बीस्ट का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। उसके बाद लैश्ले नियमित रूप से खतरनाक तरीके से अपने विरोधियों को पीटते दिखाई दिए हैं।WWE Raw के हालिया एपिसोड में द अलमाइटी ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में मुस्तफा अली को बुरी तरह पीटा था और उसके बाद रिंग में आकर सैथ रॉलिंस को चेतावनी दी, लेकिन तभी अली ने उनके सैगमेंट में दखल दिया और लैश्ले को कन्फ्रंट किया, लेकिन उनके बीच ब्रॉल के कारण दोनों के मैच को बुक किया गया।लैश्ले ने उन्हें केवल 5 मिनट के अंदर हरा दिया था, जिसके बाद अली ने कहा है कि:"रोस्टर के सबसे ताकतवर और खतरनाक रेसलर के खिलाफ हार झेलने में कोई शर्म की बात नहीं है। मेरे लिए शर्म की बात तब होगी जब मैं अपने बचाव के लिए उनपर हमला ना करूं।"Mustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEain’t no shame losing to the biggest and baddest dude on the roster. only shame would be not fighting back at all3155212ain’t no shame losing to the biggest and baddest dude on the roster. only shame would be not fighting back at all https://t.co/Wf5zXzLfqMRaw में बॉबी लैश्ले ने पूरे WWE रोस्टर को चेतावनी दीWWE Raw में अपना खतरनाक अवतार लोगों को दिखाने के बाद बॉबी लैश्ले ने Raw Talk में बताया कि वो अच्छे व्यक्ति के रूप में खुद को ढालने की कोशिश करते-करते तंग आ चुके हैं और अब जो उन्हें पसंद होगा वो उसे लेकर रहेंगे।उन्होंने कहा:"ये कोई नई चीज़ नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि मुझे सच्चाई का पता चल गया है। यहां आपको खुद चीज़ों को हासिल करना होगा क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो लोग आपको नीचा दिखाएंगे। मुझे अच्छा इंसान बनने की कोशिश करते-करते बहुत समय हो गया है। मुझसे किसी ने कहा कि अगर आप दूसरों को अपने रास्ते से हटाते जाएंगे तो आपको भला कौन रोक पाएगा। अब मुझे अहसास हुआ है कि यही सच्चाई है।"Bobby Lashley@fightbobbyYou brought the fight, @AliWWE. Much respect. #WWERaw13266886You brought the fight, @AliWWE. Much respect. #WWERaw https://t.co/EoqGLM3VAfआपको याद दिला दें कि कुछ हफ्तों पहले ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बॉबी लैश्ले पर हमला कर दिया था, जिसके कारण उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल हारना पड़ा। अब द अलमाइटी का लक्ष्य उस चैंपियनशिप को दोबारा जीतना है। वहीं लैसनर और लैश्ले अब एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज कर चुके हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उनकी तीसरी भिड़ंत को कितने दिलचस्प तरीके से बिल्ड किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।