'उन्हें Roman Reigns की बराबरी करनी चाहिए' - WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन के टाइटल रन को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया

roman reigns bianca belair
पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस के रिकॉर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE यूनिवर्सल टाइटल रन 950 दिनों के आंकड़े को छूने के बहुत करीब है। वो इसी चैंपियनशिप सफर के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं और मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। इस बीच पूर्व यूएस चैंपियन MVP ने बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के रॉ (Raw) विमेंस टाइटल रन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ad

आपको याद दिला दें कि ब्लेयर ने हाल ही में MVP को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले ब्लैक सुपरस्टार होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब After The Bell पॉडकास्ट पर MVP ने इस उपलब्धि पर बयान देते हुए कहा:

"मैं पिछले कुछ सालों में बहुत बदल गया हूं। मैं अब अधिक परिपक्व हो गया हूं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि ये सब कई सालों पहले हुआ होता तो मुझे बहुत बुरा महसूस होता। मैं कहता, 'उन्हें मेरी तरह कठिन चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा।' मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि बियांका ने मेरा सम्मान प्राप्त कर लिया है।"

उन्होंने ब्लेयर के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा:

"मुझे उनपर और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। मैं उन्हें इस मुकाम पर देखकर बहुत खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि वो बैकी लिंच के रिकॉर्ड को तोड़ेंगी। मैं ये भी चाहता हूं कि वो टाइटल रन के मामले में रोमन रेंस की बराबरी करते हुए एक महान विमेंस चैंपियन बनें। वो बहुत टैलेंटेड हैं और रेसलिंग को लेकर प्रतिबद्ध हैं। मैं बियांका ब्लेयर का बहुत सम्मान करता हूं।"
Ad

MVP ने किस WWE लिजेंड को बताया अपना आइडल

MVP ने 2020 Royal Rumble में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें द हर्ट बिजनेस के मैनेजर के रूप में देखा गया। मौजूदा समय में ओमोस के मैनेजर की भूमिका निभा रहे MVP ने Superstar Crossover को दिए इंटरव्यू में सबसे महान रेसलर के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा:

"मेरी नज़र में बॉबी हीनन इतिहास के सबसे महान रेसलर रहे। मैं उन्हीं के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता था और ये मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनसे मुलाकात भी की थी। मैंने बॉबी लैश्ले के लिए बनाए गए डिस ट्रैक में भी कहा था कि, 'तुम्हारा नाम बॉबी है, लेकिन मेरे पास हीनन जैसा दिमाग है।' मुझे लगता है कि बॉबी हीनन बेस्ट रेसलर रहे क्योंकि वो बहुत तेज, चालाक थे और रेसलिंग को बहुत अच्छे से समझते थे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications