रोमन रेंस को धोखे से हराने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने द मिज़ ने क्या कहा ?

WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए रोमन रेंस और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियनशिप मैच का एलान पहले से किया गया था। रॉ में द बिग डॉग और ए लिस्टर के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान लगातार मिज़टूराज मैच में दखल देते रहे। लगातार दखल और धोखे की वजह से मिज़ ने रोमन रेंस पर स्कल क्रशिग फिनाले मारकर जीत हासिल की और 8वीं बार इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन बने। WWE ने अपने यूट्यब पेज पर एंकर कैथी कैली के साथ द मिज़ के इंटरव्यू की वीडियो शेयर की। इंटरव्यू के दौरान कैली ने द मिज़ से चैंपियनशिप जीतने को लेकर सवाल किया। 8वीं बार चैंपियन बनने के बाद द मिज़ ने अपनी राय दी। "WWE द्वारा होस्ट किया गया ये अब तक का सबसे बड़ा शो था। बार्कलेज़ सैंटर में मेरी जीत के बारे में लोग आने वाले 25 सालों तक बात करेंगे। मैंने इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियनशिप को नई पहचान, सम्मान और इज्जत दिलाई है।"

youtube-cover


इतनी बात कहने के बाद द मिज़ मैनहैटन सैंटर की ओर रवाना हो गए। आपको बता दें कि WWE ने बार्कलेज़ और मैनहैटन सैंटर 2 जगहों पर रॉ का आयोजन किया था। शो के दौरान स्टेज पर रॉ के पूर्व मैनेजर एक साथ स्टेज पर नजर आए। उसके बाद द मिज़ बाहर और रोमन रेंस के आने के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच शुरु हुआ। द मिज़ के पास शुरुआत से लेकर आखिर तक रोमन रेंस के अटैक का जवाब नहीं था। वो रिंग के अंदर, बाहर भाग रहे थे तो कभी उनके साथ कर्टिस एक्सल और बो डैलर रोमन रेंस को परेशान कर रहे थे। लगातार इन दो सुपरस्टार्स द्वारा दी जा रही दखल के बाद रैफरी ने बो और एक्सल को रिंग साइड से बैन कर दिया। इसके बावजूद दोनों रिंग के बाहर ही रहे। रैफरी की नजरों से बचते हुए मिज़ ने बीच वाली रोप के टर्नबकल का कपड़ा (सेफ्टी गार्ड) हटा दिया और उसके बाद रोमन रेंस का सिर उसी टर्नबकल में लगा। द मिज़ ने तुरंत स्कल क्रशिंग फिनाले मारकर मैच और चैंपियनशिप अपने नाम की।