स्मैकडाउन लाइव में आखिरीकार वो ऐलान हो गया जिसका इंतजार पिछले हफ्ते से था। लगातार चैंपियनशिप मैच के लिए एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच फैंस को देखने को मिल रहा था लेकिन एक बार भी इसका सही तरीके से नतीजा नहीं निकला लेकिन अब नाकामुरा ने मनी इन द बैंक में होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए शर्त तय कर दी है दरअसल, इस साल की रॉयल रंबल को शिंस्के नाकामुरा ने जीत लिया था जिसके बाद रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स को टाइटल के लिए चैलेंज किया। हालांकि जीत एजे स्टाइल्स की हुई थी लेकिन मुकाबले के बाद नाकामुरा ने स्टाइल्स को लो ब्लो मार दिया। उसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स ग्रेटेस्ट रॉयल में भिड़े लेकिन नतीजा नहीं निकला। बैकलैश में इनका नो डिसक्वालिफिकेशन मैच हुए लेकिन टाइटल नहीं बदला। इस दौरान नाकामुरा स्मैकडाउन के एपिसोड में स्टाइल्स को लो ब्लो मारते रहे थे। पिछले हफ्ते नाकामुरा ने स्टाइल्स पर जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्हें इस मुकाबले के लिए शर्त का ऐलान करना था। इस हफ्ते स्मैकडाउन में दोनों सुपरस्टर्स एक दूसरे एक के सामने थे। नाकामुरा मजाक करते हुए किसी भी शर्त को तय नहीं कर रहे थे। अचानक से दोनों के बीच लड़ाई शुरु हुई। एजे स्टाइल्स ने रिंग के बाहर नाकामुरा को मारा लेकिन शिंस्के ने चेयर द्वारा स्टाइल्स की हालत बुरी कर दी। इसके बाद शिंस्के ने किनशासा का स्वाद चखाया। नाकामुरा ने काउंट आउट करते हुए मैच के लिए शर्त का एलान किया। अब मनी इन द बैंक में खिताब के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा।
खैर, अब तय हो गया है कि मनी इन द बैंक में होने वाले WWE टाइटल के लिए किस तरह से मैच होने वाला है। अब देखना होगा कि क्या इस बार नाकामुरा टाइटल को जीतने में कामयाब होते हैं या फिर खाली हाथ रहना पड़ता है।