शिंस्के नाकामुरा कॉमिक-कॉन में अपने फैंस के साथ हुए सवाल-जवाब सत्र का हिस्सा थे। पैनल में उनके साथ बैकी लिंच और पूर्व WWE अनाउंसर लिलियन ग्रेशिया भी शामिल थे।
बच्चे ने नाकामुरा से पूछा की आपको एजे स्टाइल्स को लो ब्लो मारकर कैसा लगा। पहले तो नाकामुरा हक्के-बक्के रह गए लेकिन इसके बाद खुद को संभाल कर अपने फैन का जवाब दिया। WrestleMania में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। मैच के दौरान नाकामुरा ने WWE चैंपियन स्टाइल्स को लो ब्लो दिया था। उस मैच के बाद भी कुछ कुछ मौकों पर नाकामुरा ने स्टाइल्स को ऐसे ही अटैक किया। दोनों रेसलर्स के बीच अच्छे मैच होने के बाद भी नाकामुरा अब तक WWE चैंपियन स्टाइल्स को हराने में असफल रहे हैं। इन दोनों का आखिरी मैच मनी इन द बैंक में हुई थी जहाँ "द फिनॉमिनल वन" के नाम से मशहूर एजे स्टाइल्स की जीत हुई थी। 'किंग ऑफ़ स्ट्रॉंग स्टाइल' कहलाए जाने वाले शिंस्के नाकामुरा कुछ देर तक हैरान रहे जब एक नन्हें फैन ने उनसे पूछा की स्टाइल्स को लो ब्लो मारकर उन्हें कैसा लगा। सवाल सुनते ही नाकामुरा के साथ बैठी बैकी लिंच और लिलियन ग्रेशिया ज़ोर ज़ोर से हँसने लगी। नाकामुरा इस सवाल के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे और नहीं जानते थे कि जवाब कैसे दें लेकिन उन्होंने अपने ही अंदाज़ में इसका जवाब दिया। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपने नन्हें फैन से पूछा कि क्या उसने कभी किसी को लो ब्लो दिया है। बच्चे ने बताया कि उसने अपने पिता पर ये मूव इस्तेमाल करने की कोशिश की है। नाकामुरा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि आप आज घर जाकर अपने पिता पर ये इस्तेमाल करें और खुद जाने की लो ब्लो देने के बाद कैसा लगता है। कुछ हो या ना हो लेकिन नाकामुरा के जवाब के बाद उनके नन्हें फैन के पिता की हालत ज़रूर खराब होने वाली है। बहरहाल, इस सब से इतर फिलहाल नाकामुरा का सारा ध्यान US चैंपियनशिप पर है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: उदित अरोड़ा