मुझे ब्रॉक लैसनर पसंद नहीं है: शिंस्के नाकामुरा

Ankit

यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने इंटरव्यू के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बारे में काफी बातें की। नाकामुरा पर बनी ऑटोबायोग्राफी अब अंग्रेजी भाषा में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच नाकामुरा ने लैसनर के बारे में NJPW में हुए मैच पर अपनी बात रखी। शिंस्के नाकामुरा की ऑटोबायोग्राफी "द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल: 1980-2017" को साल 2014 में जापानी भाषा में लॉन्च हुई थी। इस किताब में नाकामुरा और उनके रैसलिंग करियर से लेकर कई बातें है। अब रिपोर्ट्स के अनुसार ये किताब इंग्लिश में लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्रॉक लैसनर ने WWE में नाम कमाने के बाद न्यू जापान प्रो रैसलिंग में हाथ आजमाए थे। साल 2005 से 2007 तक लैसनर ने NJPW में काम किया। साल 2006 में नाकामुरा और लैसनर की लड़ाई फैंस को NJPW में देखने को मिली थी। साल 2007 में बॉक लैसनर ने NJPW को छोड़ दिया और नाकामुका एक बड़े स्टार बन गए। नाकामुरा ने बताया कि NJPW में काजूयूकी फूजिता का मैच लैसनर से होने वाला था लेकिन उन्होंने मुकाबले के लिए इंकार कर दिया। फिर मुझे अपना चैलेंजर तलाश के लिए मौका दिया। " सब कुछ लक पर होता है, लेकिन वो मैच काफी खतरनाक होने वाला था। पहले लैसनर ने कहा कि वो NJPW की इज्जत करते हैं। मुझे लगता है कि वो सिर्फ शो के लिए था लेकिन बाद लगा कि वो प्रमोशन के लिए भी बिल्कुल इज्जत नहीं रखते। मैं मैच हार गया था लेकिन पहली बार मैं रैसलिंग के बाद रोया था। " उसके बाद एक बार फिर से मैच होने वाला था लेकिन लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिक्कत आई। वो IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप को लेकर चले गए और उन्होंने अभी तक टाइटल को वापस नहीं किया। वो एक हील है और किसकी कदर नहीं करते हैं। खैर, नाकामुरा ने लैसनर के बार में काफी कुछ बताया जिसको शायद फैंस ज्यादातर नहीं जानते होंगे। यूएस चैंपियन नाकामुरा अपने खिताब को समरस्लैम में डिफेंड करेंगे जबकि लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लैसनर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।