Great Balls of Fires पीपीवी का नाम रखने वाले इंसान का खुलासा हुआ

Ankit

रैसलिंग ऑर्ब्जवर को दिए हाल ही में इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने बताया कि दरअसल पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर नाम रखने का सुझाव WWE बॉस विंस मैकमैहन का था। आपको बता दें की WWE का एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर होने वाला है। कर्ट एंगल ने बताया की विंस मैकमैहन के पास कई सारे नामों की लिस्ट थी लेकिन उनको ये नाम काफी अच्छा लगा और उन्होंने इसे एक पीपीवी तय कर दिया। ये पीपीवी 9 जुलाई को होने वाला है , इससे पहले कहा जा रहा था कि बैड ब्लड का नाम बदला गया है। हालांकि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का एलान कर के प्रो-रैसलिंग की दुनिया में विंस ने फिर से हलचर मचा दी है। WWE ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए ऑफिशियल सॉन्ग के लिए लेजेंडरी सिंगर जैरी ली ल्यूइस को साइन किया है जिनका थीम सॉन्ग इस पीपीवी में इस्तेमाल होगा। इतना ही नहीं WWE इनके राइट्स भी इस दिग्गज सिंगर से ले चुका है। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने बताया कि 9 जुलाई को होने वाले इस पीपीवी से WWE को काफी फायदा होगा। " ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर एक अच्छा नाम है जो रैसलिंग को प्रभावित करेगा। विंस ने यही सोचा है, नाम भी काफी अच्छा है और इसकी स्टोरीलाइन भी मजेदार है। " " हालांकि ये विंस के दिमाग में कब आया इसका पता नहीं लेकिन अगर आ गया है तो अच्छा ही होगा हम विंस पर आखें बंद करके भरोसा कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल के बाद ये हमेशा के लिए पीपीवी तय कर दिया जाएगा। " WWE रॉ का ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर एक्सक्सूसिव पीपीवी है जो अमेरिकन एयरलाइन्स सेंटर, डैलास, टैक्सस में 9 जुलाई को होने वाला है। इस पीपीवी में सबसे ज्यादा निगाहें ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के एंबुलेंस मैच पर होंगी।