रॉयल रंबल में में सिर्फ कुछ दिनों का वक्त बचा है ऐसे में कई सुपरस्टार्स इस मैच में अपनी एंट्री का एलान कर रहे हैं। इससे पहले रॉ के एपिसोड में कुछ दिग्गजों ने इस मैच के लिए अपना नाम बयां किया था, जबकि अब यंग और नए टैलेंट ने रॉयल रंबल में अपनी एंट्री का ऑफिशियली एलान कर दिया है। रॉयल रंबल से पहले हुए रॉ के एपिसोड में कुछ चार सुपरस्टार्स ने रॉयल रंबल में एंट्री के बारे में बताया। सैमी जैन ने सैथ रॉलिंस को हरा कर रॉयल रंबल नें अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि सैथ को दूसरी बार रॉयल रंबल मैच से फिर बाहर होना पड़ा। पिछले साल भी सैथ रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं। सैमी जैन ने बड़े रोमांचक अंजाद में अपनी जगह पक्की की क्योंकि स्टेफनी की तरफ से एलान किया था कि सैथ और सैमी के मैच में जो विजेता होगा उसे रंबल मैच में एंट्री मिलेगी। मैच के दौरान जब सैथ जीतने वाले थे तभी ट्रिपल एच का म्यूजिक बजा जिसको सुनकर सैथ का ध्यान भटका और सैमी ने रॉलिंस को पिन फॉल कर मैच जीता और साल 2017 की रॉयल रंबल में जगह पक्की की। A victorious @iLikeSamiZayn looks ahead to this Sunday's #RoyalRumble match! #RAW pic.twitter.com/UnTZcsEh8T — WWE Universe (@WWEUniverse) January 24, 2017 रॉ के एपिसोड में न्यू डे का सैगमेंट चल रहा था कि तभी बिग कैस और एंजो ने एंट्री और, बातों ही बातों मे बिग कैस ने बता दिया कि वो ऑफिशियली रॉलय रंबल मैच का हिस्सा होंगे। कैस ने कहा है कि वो सभी 29 सुपरस्टार्स को बाहर कर देंगे और जीत हासिल करेंगे। इतना ही नहीं इस सैगमेंट के बीच रुसेव ने भी शिरकत की और ऐलान कर दिया कि वो इस साल भी रंबल मैच में होंगे और जीत कर दिखाएंगे। The #RoyalRumble match just got BIGGER as @BigCassWWE plans to throw 29 bodies over the top rope this Sunday! #RAW pic.twitter.com/l2LtAuQN5v — WWE Universe (@WWEUniverse) January 24, 2017 The #BulgarianBrute @RusevBUL plans to MACHKA in this year's #RoyalRumble match, because he's officially entered! #RAW pic.twitter.com/HP6JcEdR8p — WWE (@WWE) January 24, 2017 हालांकि एक 8 मैन टैग मैच खेला गया जिसके खत्म होने के बाद WWE यूनिवर्स को एक सरप्राइज एंंट्री देखने को मिली । ये एंट्री किसी और की नहीं बल्कि द जाइंट बिग शो की थी। जब बिग शो ने रिंग में कदम रखा तो स्ट्रोमैन उनके सामने थे, लेकिन बिग शो के तेवर देखकर ब्रॉन वहां से चले गए जिसके बाद कयास लगाया गया कि बिंग शो भी रॉयल रंबल में हिस्सा लेने वाले हैं। What is going to happen when THESE TWO collide in the #RoyalRumble match this Sunday?! #RAW @WWETheBigShow @BraunStrowman pic.twitter.com/jv1xo75Y6I — WWE Universe (@WWEUniverse) January 24, 2017 रॉयल रंबल के लिए कई नामों का ऐलान हो चुका हैं जिसमें गोल्डबर्ग, लैसनर, अंडरटेकर, रोमन रेंस, केविन ओवंस, क्रिस जैरिको, न्यू डे, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, लूक हार्पर, द मिज जैसे रैसलर्स शामिल है बाकी नाम भी जल्द सामने आ जाएंगे। रॉयल रंबल पीपीव्यू 29 जनवरी को अल्मोडोम, सैन एंटोनियो, टेक्सास में होने वाली है, ऐसे में देखना होगा कि इस मैच को कौन जीतता है और रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर लड़ता है।