WWE सुपरस्टार नेओमी (Naomi) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) कुछ हफ्ते पहले क्रिएटिव टीम के साथ हुई बहस के बाद रॉ (Raw) के दौरान शो को छोड़कर चले गए थे। मगर अब नेओमी ने बड़ा बयान देते हुए सभी बातों पर से पर्दा उठा दिया है।आपको याद दिला दें कि दोनों सुपरस्टार्स के शो छोड़कर जाने के बाद WWE ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दोनों के खराब रवैये पर आपत्ति जताई थी। कुछ समय बाद उनसे विमेंस टैग टीम टाइटल्स को ले लिया गया और उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया।अब नेओमी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने 5 बातों पर फोकस किया। उन्होंने 5 स्टेटमेंट्स दी हैं और Raw की उस घटना का जिक्र करते हुए कहा,"आपको इन 5 बातों पर जरूर गौर करना चाहिए। पहली, लोग आते-जाते रहेंगे और उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दूसरी, आप इसे किसी अस्वीकार्य चीज़ के तौर पर और पुनर्निर्देशन के रूप में भी देख सकते हैं। तीसरी, चीज़ें आपके हिसाब से होनी चाहिए और किसी दूसरे को ये तय मत करने दीजिए कि आपको पसंद आने वाली चीज़ें बेकार हैं। चौथा, कभी-कभी आपका खुद की खुशी प्राप्त करने का तरीका दूसरों को ठेस पहुंचा सकता है। पांचवां, डाइट केवल उस खाने का नाम नहीं है जिसे आप खाते हैं। आप जो सुनते हैं, देखते हैं और आपके आसपास हो रही चीज़ें भी आपकी डाइट होती हैं।"Trinity Fatu@NaomiWWE91861734💚 https://t.co/GFhMHPuIZ6#)WWE में नेओमी को मिस कर रहे हैं फैंसइस बयान के बाद फैंस नेओमी को याद दिला रहे हैं कि वो उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। नेओमी के बयान में चौथे पॉइंट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।Jay 𝙻𝚎𝚠𝚒𝚗𝚜𝚔𝚢…@Glow2Bankss@NaomiWWE I’ve been waiting for this notification omg hey mother!!!!@NaomiWWE I’ve been waiting for this notification omg hey mother!!!!"नेओमी, मैं काफी समय से इस ट्वीट का इंतज़ार कर रहा था।"THE CHAMP 🏆💙@legitbossguerra@NaomiWWE I miss you so much!!! 🥺161@NaomiWWE I miss you so much!!! 🥺💚"मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं।"𝖒𝖊𝖑𝖎𝖘𝖘𝖆@livzelina@NaomiWWE we miss you 🥹121@NaomiWWE we miss you 🥹"हम तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं।"MarvsStanAccount@TheMarveMarv@NaomiWWE That number 4 though!23@NaomiWWE That number 4 though!"स्टेटमेंट का चौथा पॉइंट देखिए।"Valley@_Blockiana@NaomiWWE Powerful!!!! Loved number 4 and 5 for sure though!!!!5@NaomiWWE Powerful!!!! Loved number 4 and 5 for sure though!!!!"मुझे आपका चौथा और पांचवां पॉइंट बहुत पसंद आया।"Boss and Glow💙💚@ColeDanielle88@NaomiWWE 100%. We miss you and hope you are finding what you need to be happy and fulfilled.182@NaomiWWE 100%. We miss you and hope you are finding what you need to be happy and fulfilled."नेओमी, हम तुम्हें मिस कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आप जो भी कर रही हैं उसमें खुश होंगी"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।