नेओमी ने नटालिया को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने पर बधाई दी

समरस्लैम में WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद नेओमी ने नटालिया को ट्विटर पर चैंपियनशिप जीतने की बधाई दी। Congrats @NatbyNature but just know you can never stop my GLOW https://t.co/dH9hi0Jvrd — Trinity Fatu (@NaomiWWE) August 21, 2017 (नटालिया आपको जीत की बधाई, लेकिन आप मेरी चमक को कभी नहीं रोक सकतीं) स्मैकडाउन लाइव के जुलाई 11 के एडिशन में नटालिया ने शार्लेट, बैकी लिंच, लाना, टैमिना को फेटल 5 वे एलिमिनेशन मैच में हराकर स्मैकडाउन वीमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बनीं थीं। नटालिया ने फिर नेओमी के साथ फिउड की थी और कहा था कि नेओमी चैंपियनशिप में LED लाइट्स लगाकर उसे खराब कर रही हैं और उसे खिलौना जैसा बना रही हैं। नटालिया ने यह भी कहा था कि नेओमी ने हार्ट फैमिली की रेस्पेक्ट नहीं की थी। और उन्होंने समरस्लैम में नेओमी को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने का प्रण लिया था। रविवार को हुए समरस्लैम में नटालिया ने नेओमी को सबमिशन से हराया था। मैच के बाद, नेओमी ने नटालिया को ट्विटर पर बधाई दी और संकेत दिए कि दोनों के बीच रीमैच हो सकता है। नेओमी ने कहा कि 'आप मेरी चमक को कभी नहीं रोक सकतीं।' नेओमी की सोशल मीडिया एक्टिविटी देखकर लगता है कि वह अपनी हार से दुखी हैं। काफी लोगों का मानना था कि कार्मेला मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस से कैश इन करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में हमें इसकी और जानकारी मिलेगी। हालांकि इस हफ्ते के मैच को लेकर अभी तक कोई न्यूज़ नहीं है और ऐसी भी पसिबिलिटी जताई जा रही है कि NXT से एक रैसलर नटालिया को चैलेंज कर सकतीं हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते नेओमी स्मैकडाउन में अपना रीमैच क्लॉज़ को ट्रिगर करती हैं या नहीं। लेकिन यह भी पॉसिबल है कि कार्मेला कैश इन कर चैंपियन बन जाएं। खैर. इन सभी बातों के लिए हमें स्मैकडाउन लाइव का इंतज़ार करना होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications