पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने ट्वीटर पर अपनी चोट के बारे में अपडेट किया साथ ही रैसलमेनिया के बारे में बताया।
नेओमी का एलिमिनेशन चैंबर में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच हो रहा था जब उन्होंने मून सालट मारा जिसके कारण उनके घुटने में चोट आई। हालांकि इन सबके बाबजूद नेओमी ने टाइटल जीता और अपने सपने को साकार किया। नेओमी ने पहली बार अपने करियर में विमेंस टाइटल का खिताब जीता। उन्हें चोट के कारण अपना खिताब स्मैकडाउन में लौटना पड़ा।
पहले कहा जा रहा था कि नेओमी लगभग 30 दिनों तक रैसलिंग से बाहर होंगी लेकिन अब लग रहा है कि उनके लिए चीजे बद से बदतर हो रही है। फिलहाल नेओमी अभी रिहैब में है और जल्द से जल्द रैसलमेनिया के लिए तैयार हो रही है। लेकिन अभी देख कर लग रहा है कि उन्हें फिट होने में 4 हफ्ते और लगेंगे। वहीं नेओमी ने अपने फैंस को अपनी अपडेट दी।
रैसलमेनिया ऑरलॉडो में होने वाली है जो नेओमी का हॉमटाउन है, WWE का प्लान था कि नेओमी विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल ग्रैंड स्टेज पर लेके जाए लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला। वहीं नेओमी की जगह 12 मार्च को होने वाले लाइव इवेंट में असुका लेंगी। जब से नेओमी ने टाइटल जीता तभी से नेओमी एक बड़ी सुपरस्टार बन गई थी लेकिन चोट के कारण अब वो बाहर है। खैर, उम्मीद है कि नेओमी जल्द वापसी करे और रैसलमेनिया में अपना जलवा दिखाए।