PWInsider की हालिया रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व WWE विमेंस चैंपियन नेओमी (Naomi) रॉ (Raw) से स्मैकडाउन (SmackDown) में चली गई हैं । WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में विमेंस लैडर मैच का हिस्सा नेओमी रही थीं। नेओमी के पति जिमी उसो इस समय SmackDown में ही हैं और वो रोमन रेंस के ग्रुप का हिस्सा हैं। नेओमी भी इस ग्रुप में शामिल हो सकती हैं।पिछले साल अक्टूबर में नेओमी को Raw में ड्राफ्ट किया गया था लेकिन इसके अगले चार महीने तक वो रिंग में नजर नहीं आईं थी। इस साल Royal Rumble में उन्होंने वापसी की थी और इसके बाद लगातार वो रेड ब्रांड में नजर आईं।UP, UP AND AWAYYYYYYYYY!#MITB #NikkiASH @NikkiCrossWWE pic.twitter.com/FNhtOqh796— WWE (@WWE) July 19, 2021WWE SmackDown में नजर आएंगी नेओमीWWE Raw में आने के बाद नेओमी ने लाना के साथ टैग टीम बनाई। लाना के रिलीज होने से पहले नेओमी ने उनके साथ मिलकर जबरदस्त काम किया था। लाना के जाने के बाद असुका ने नेओमी का साथ दिया। अब ये टीम टूट जाएगी क्योंकि नेओमी ब्लू ब्रांड में नजर आएंगी।SmackDown रोस्टर में विमेंस सुपरस्टार्स की काफी कमी दिख रही हैं। नेओमी के जाने से ब्लू ब्रांड का विमेंस डिवीजन मजबूत हो जाएगा। साल 2017 में Elimination Chamber में एलेक्सा ब्लिस के साथ नेओमी का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ था। नेओमी ने इस मैच में जीत हासिल कर अपने करियर में पहली चैंपियनशिप जीती थी। इस मैच के दौरान नेओमी को चोट लग गई थी और कुछ दिनों बाद ही उन्हें चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी।Due to injury, @NaomiWWE must relinquish her SmackDown Women's Championship. #SDLive @WWEDanielBryan pic.twitter.com/2WMeZWfvDi— WWE (@WWE) February 22, 2017ब्लू ब्रांड में इस समय रोमन रेंस और द उसोज का धमाका चल रहा है। आपको बता दें जिमी उसो की पत्नी नेओमी हैं। नेओमी अब ब्लू ब्रांड में नजर आएंगी तो फिर वो रोमन रेंस के फैक्शन में नजर आ सकती हैं। रेंस अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर इस समय काफी अच्छा काम कर रहे हैं। रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और द उसोज ने भी हाल ही में टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पूरी बात क्लियर हो जाएगी। नेओमी यहां पर शानदार एंट्री कर सभी को चौंका सकती हैं। ये देखकर जरूर जिमी उसो भी खुश होंगे। जिमी उसो और नेओमी साथ में काम करेंगे तो दोनों को फायदा होगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!