WWE: WWE में पिछले साल साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) कंपनी छोड़ने की खबरों को लेकर बड़े आकर्षण का केंद्र बनी रही थीं। एक तरफ बैंक्स NJPW में जा चुकी हैं, वहीं नेओमी ने हाल ही में Impact Wrestling में कदम रखा है। अब नेओमी ने WWE छोड़ने के विषय पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
नेओमी ने एक हालिया इंटरव्यू में कंपनी छोड़ने के बारे में बताया कि ऐसा करना उनके लिए बहुत कठिन था। उन्होंने कहा:
"मुझे शुरुआत में फैसला लेने में बहुत कठिनाई हुई। ऐसा लग रहा था जैसे मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई है। वो समय मेरे लिए बहुत कठिन था और सब चीज़ों के बारे में सोचना छोड़कर मैंने खुद से पूछा, 'मैं अपने जीवन में आगे क्या करना चाहती हूं? मैं क्या कमी महसूस कर रही हूं? मुझे ऐसा महसूस क्यों हो रहा है? मुझे अच्छा महसूस करने के लिए करना चाहिए, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ सके।' मेरे लिए पैसा, टीवी पर आना और फेम हासिल करना ही सबकुछ नहीं है क्योंकि मैं खुद से संतुष्ट महसूस करना चाहती थी। मेरी नज़र में जब आप किसी काम को करने से खुश नहीं हैं तो वो आपके लिए नहीं बना है।"
WWE छोड़ने के बाद रेसलिंग में वापसी पर नेओमी का बयान
नेओमी एक तरफ ये सोच रही थीं कि उन्हें अपने जीवन के अगले पड़ाव में क्या करना है, इसके बावजूद उन्होंने रेसलिंग में वापस आने का निर्णय लिया। इसी इंटरव्यू में उन्होंने रेसलिंग में वापसी के फैसले को लेकर कहा:
"मैं अपने जीवन को संतुलित बनाने की कोशिश कर रही थी और सोचती रही कि मुझे क्या करना चाहिए। मुझे सोचने में थोड़ा समय लगा, लेकिन फिर अहसास हुआ कि मुझे रेसलिंग में वापसी करनी चाहिए क्योंकि उस स्थिति से उबर पाना कठिन था। कम्पटीशन से दूर रहने के बाद मुझे पता चला कि मेरे जीवन में रेसलिंग का एक खास स्थान है और फैंस भी मुझे खूब सपोर्ट कर रहे थे। बहुत सोच विचार के बाद मेरे लिए फैसला लेना आसान हो गया था कि मैं अपने रेसलिंग करियर को एक और चांस देना चाहती हूं।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।