Dirty Shirts ने अपने यूट्यूब चैनल "DS Breaking News" पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने यह बात कही कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी इस साल के अंत तक चैंपियन बनीं रहेंगी। फैंस उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं:
नेओमी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन इस साल रैसलमेनिया 33 में पूर्व चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को हराकर बनी थीं और उसके बाद से वो ब्लू ब्रांड की विमेंस डिविजन की सबसे बनीं हुई हैं। WWE मौजूदा समय में यह प्लान बना रहा है कि वो नेओमी इस पूरे साल तक चैंपियन बने रहने दे। इस साल होने वाले समरस्लैम पीपीवी में वो नतालिया को हराने के बाद टैमिना के साथ प्रोग्राम में आ सकती हैं। WWE इसके साथ ही नेओमी को नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट देने का मन बना रही हैं, लेकिन अभी उन्हें इसके लिए थोडा और इंतजार करना होगा। कंपनी इस बात की उम्मीद कर रही थी कि उन्हें क्रिसमस और रैसलमेनिया सीजन तक नई बेल्ट मिल जाएगी, लेकिन उन्हें बाद में मैटल ने बताया कि क्रिसमस तो वो उन्हें यह नहीं दे पाएंगे। नेओमी समरस्लैम में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को नतालिया के खिलाफ डिफेंड करेंगी और इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेंगी। हालांकि इसके बाद की बात की जाए, ब्लू ब्रांड में इस समय सब जो मैच देखना चाहते हैं, वो नेओमी और शार्लेट फ्लेयर के बीच है। शुरुआत में यह मैच समरस्लैम में होना था, लेकिन बाद में इस प्लान में बदलाव लाए गए। अब इस बात की उम्मीद है कि यह मैच अगले साल रैसलमेनिया में या फिर रॉयल रंबल में देखने को मिल सकता है, इसके अलावा सबकी दिलचस्पी इस बात में भी होगी कि कार्मेला विमेंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को किस तरह से कैश इन करेंगी। कार्मेला अगर समरस्लैम में अपने ब्रीफकेस को कैश इन करे, तो किसी को ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए।