WWE से कुछ सुपरस्टार्स इस वक्त बाहर है तो कुछ अपनी मर्जी से ब्रेक पर गए हैं। ऐसे में WWE की पूर्व स्मैकडाउन चैंपियन और रोमन रेंस की भाभी नेओमी ने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी को लेकर ट्वीट किया है। नेओमी ने बताया कि वो कुछ वक्त के लिए अपने पति जिमी उसो के साथ थी क्योंकि उन्हें चोट आई थी लेकिन अब वो वापसी करने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि WWE में वो कब और कैसे वापसी करेंगी।मैं अभी कुछ वक्त के लिए अपने पति के साथ थी क्योंकि वो चोटिल थे। अब मैं काम के बारे में सोच रही हूं।अब मैं अपने काम के लिए तैयार हूं और जल्द ही धमाका करने के लिए तैयार हूं।I haven’t been posting much of myself lately bc I’ve just been down about all that’s going on in the world, helping my husband through his injury, and trying to figure out my next step (work)...it’s been a lot to process but today I woke up feeling HOPEFUL 🔑and ready to rock pic.twitter.com/XwtpDqxlmU— Trinity Fatu (@NaomiWWE) June 11, 2020WWE स्मैकडाउन का हिस्सा हैं नेओमीइस साल जनवरी में नेओमी ने फिर से वापसी की थी और स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की। मुकाबला भी हुआ लेकिन बेली ने टाइटल को रिटन कर लिया। इसके बाद नेओमी का फ्यूड बेली और साशा बैंक्स के साथ चला जिसमें लेसी इवांस ने उनका साथ दिया। रेसलमेनिया 36 में नेओमी को मौका मिल जाता लेकिन साशा बैंक्स ने एलिमिनेशन चैंबर में सबमिशन के जरिए नेओमी को एलिमिनेट किया था । मनी इन द बैंक से पहले उन्हें डैना ब्रूक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद वो ब्रेक पर चली गई थीं।नेओमी की वापसी से स्मैकडाउन के विमेंस डिवीजन को काफा फायदा होगा। हालांकि उनके लिए किस तरह का प्लान तैयार किया जाता है ये साफ नहीं है। नेओमी अब तैयार है लेकिन उनकी वापसी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेओमी सुपरस्टार जिमी उसो की पत्नी हैं। जिमी उसो रोमन रेंस के भाई हैं और नेओमी रेस की भाभी हैं। खैर, अब देखना होगा कि नेओमी आने के बाद क्या कमाल करती हैं।