सुपरस्टाकर रुबी रायट, सारा लॉगन और लिव मॉर्गन ने अब मेन रोस्टर में एंट्री कर ली हैं। जिस तरह के तेवर को लेकर आई हैं उसे देखकर यही लगता है कि इन्हें रोक पाना नामुमकिन है। स्मैकडाउन लाइव में रायट स्क्वॉड का पहला मैच वैसा ही हुआ जिस तरह की उम्मीद थी। मैच के दौरान पूर्व चैंपियन नेओमी को गंभीर चोट लगी क्योंकि रायट टीम ने नेओमी को स्टील स्टेप्स पर दे मारा था। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि नेओमी को कंधे में काफी चोट आई है जो गंभीर है। BREAKING: @NaomiWWE sustained a separated shoulder, cervical strain and facial contusions at the hands of The #RiottSquad last night on #SDLive. pic.twitter.com/iI1WeNvMSz — WWE (@WWE) November 29, 2017 WWE मे सुपरस्टार्स को चोट लगती रहती है, इसका ये मतलब नहीं कि टीवी से ब्रेक लेने के लिए सुपरस्टार्स ये सब काम करते हैं। इन दिनों नेओमी ने काफी अच्छा काम किया है जिसको देखते हुए लगता है कि उनको ज्यादा आराम की जरुरत है। अफवाहें तो ये भी कि नेओमी को चोट नहीं लगी है लेकिन ब्रेक लेने के कारण उन्हें ऐसा फैंस को दिखाना पड़ा। वहीं अगर देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी गार्बेज ट्रक में फेंका गया था लेकिन उन्होंने जल्द वापसी की थी। लिव मॉर्गन, रुबी रायट ने स्मैकडाउन में किए अटैक पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट से उनके इरादें साफ हो गए है कि आने वाले वक्त में ये टीम क्या करने वाली हैं। अभी तक दूसरे हफ्ते के मेन रोस्टर में ये काफी कुछ कारनामा कर चुकी है। We will continue handing the smackdown women’s division a bunch of Ls. Stay tuned #LivSquad #RiottSquad #SDLiv — LIV Morgan ? (@YaOnlyLivvOnce) November 29, 2017 So much for 5 minutes of fame, looks like we’re here to stay! We can’t say we didn’t warn you, @MsCharlotteWWE @NatbyNature @NaomiWWE #RiottSquad https://t.co/JtvjbJL9rh — Ruby Riot (@RubyRiotWWE) November 29, 2017 खैर,नेओमी को चोट लग गई है और उम्मीद की जाएगी कि उनकी वापसी रिंग में जल्द हो जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि रायट टीम आने वाले दिनों में विमेंस डिवीजन में अगला शिकार किसको बनाती हैं।