रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन में काफी ट्विस्ट देखने को मिले, क्योंकि विमेंस डिवीजन में पूर्व चैंपियन नेओमी ने वापसी कर ली हैं साथ ही एलान कर दिया है कि वो रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगी। "I'm officially entering myself in the #SDLive #WomensTitle Match... and come this Sunday, EVERYBODY will FEEL THE GLOW!" @NaomiWWE #SDLive pic.twitter.com/AwwGiQRNI1 — WWE (@WWE) March 29, 2017 दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन नें मिकी और बैकी बनाम कार्मिला और एलेक्सा ब्लिस का मैच चल रहा था। मैच को कार्मिला और ब्लिस की जोड़ी ने जीत लिया लेकिन नटालिया ने बैकी पर अटैक कर दिया तभी नेओमी ने दस्तक दी और पूरे रिंग को खाली कर दिया और सभी को बता दिया कि रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज का हिस्सा होंगी। दरअसल , नेओमी ने ब्लिस के खिलाफ कुछ समय पहले रॉयल रंबल मे विमेंस टाइटल जीता था। हालांकि मैच के दौरान उन्हें चोट आ गई थी। जिसके कारण डेनियल ब्रायन ने नेओमी से विमेंस चैंपियनशिप का खिताब वापसी ले लिया था। उस वक्त उम्मीद नहीं थी कि नेओमी रैसलमेनिया तक ठीक हो जाएंगी लेकिन उन्होंने अपनी चोट को मात देते हुए ग्रैंड स्टेज के लिए वापसी कर ली हैं। हालांकि स्मैकडाउन के एपिसोड में नेओमी पूरी तरह से फिट नहीं दिखी, जिस अंदाज में पूर्व चैंपियन ने एंट्री की उसे देखकर लग रहा है कि उन्हें कुछ दिनों में फिट होना पड़ेगा। रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप का मैच इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इसमें ब्लू ब्रांड की सभी विमेन सुपरस्टार मौजूद होंगी। रैसलमेनिया में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप मैच में चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के सामने, मिकी जेम्स , बैकी लिंच, कार्मिला , नटालिया और नेओमी की चुनौती है। ऐसे में किस तरह से नेओमी अपना टाइटल हासिल करती है ये देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि अपने करियर में पहली बार टाइटल जीतने के बाद नेओमी को जल्द ही उसे लौटना पड़ा लेकिन इस बार वो लंबे वक्त के लिए अपने पास रखना चाहेगी।