रैसलिंग में रैसलर को किसी भी पल चोट लग सकती है और वो कभी भी गंभीर रुप से घायल हो सकता है, और कई बार रिंग में लड़ते वक्त काफी सुपरस्टार्स को चोट आई है, ऐसे में सामने वाले रैसलर को भी दूसरों के लिए थोड़ा ध्यान रखने की जरुरत होती है। हाल ही में NXT लाइव इवेंट के दौरान ऑस्टिन एरीज़ को गंभीर चोट लगी। ऑस्टिन को ये चोट तब लगी जब उनका मुकाबला NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा से कैलिफोर्निया में हो रहा था। इस चोट के बाद कई वीडियों सामने आई। जिससे पता चला कि ऑस्टिन को काफी गहरी चोट आई हैं। इस चोट के बाद ऑस्टिन ने अपनी फोटो ट्वीट की A smile and a wink for y'all. pic.twitter.com/RBCdTqJARt — Austin Healy Aries (@AustinAries) October 27, 2016 NXT ने ऑस्टिन को जल्द ठीक होने के लिए आराम के लिए कहा है।अगर अभी ऑस्टिन मेन रोस्टर में होते तो उन्हें एक हफ्ते में खुद को ठीक करने की जिम्मेदारी होती,लेकिन स्टोरीलाइन में ऑस्टिन होते तो शायद एक हफ्ता भी रिकवर के लिए नहीं मिलता। दूसरी ओर अगर ऑस्टिन रॉ में होते और हैल इन ओ सैल में शामिल होते तो उन्हें ठीक होने का मौका तक नहीं मिलता। इसी तरह,टाइटस ओनील के खिलाफ एक मैच के दौरान हीथ स्लेटर को भी आंख पर गहरी चोट आई है,इसके बाद हीथ को करीब 6 सेंटीमीटर के टांके लगे हैं। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स की चोट जल्द ही ठीक हो जाएगी लेकिन ये चोट काफी गंभीर भी हो सकती थी। इस चोट से NXT रैसलर ऑस्टिन की रैंकिग पर फर्क पड़ सकता है।