WWE समरस्लैम का आगाज हो गया और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और नटालिया का रोमांचक मैच देखने को मिला। हालांकि नतीजा उम्मीद से अलग निकला और फैंस को जो देखना था शायद वैसा कुछ वो देख भी नहीं पाए। नटालिया ने ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन नेओमी को हराकर खिताब अपनी नाम किया।
मैच शुरु होते ही नटालिया कुछ देर के लिए हावी दिखी। उसके बाद नेओमी ने काउंटर अटैक करते हुए अपने खिताब को बचाने के कोशिश की। हालांकि नटालिया ने भी खिताबी मुकाबले में हार नहीं मानी और नेओमी के हार दांव का मुंह तोड़ जवाब दिया। नटालिया ने कई बार मैच में शार्पशूटर में पकड़ने की कोशिश की लेकिन नेओमी ने किसी ना किसी तरह खुद को बचा लिया। एक वक्त ऐसा आया कि नटालिया ने नेओमी को शार्प शूटर में पकड़ लिया लेकिन पलटवार करते हुए नेओमी ने उन्हें टर्नबक्ल पर दे मारा। उसके बाद नेओमी ने लेग ड्राप मारके कवर किया लेकिन नटालिया ने किक आउट कर दिया और फिर से शार्प शूटर में पकड़ लिया और नेओमी को टैप आउट कर अपनी हार को कबूल करनी पड़ा। नेओमी के टैप आउट करते ही नटालिया नई स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बन गई। हालांकि सभी फैंस को उम्मीद थी कि नटालिया की जीत के बाद मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश करवा सकती हैं, लेकिन ऐसै नहीं हुआ। आपको बता दें कि चैंपियनशिप मैच के लिए स्मैकडाउन में शार्लेट और नटालिया का नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ था। जिसको नटालिया ने जीत कर इस मैच का टिकट हासिल किया था। अब नटालिया ब्लू की बड़ी चैंपियन बन चुकी है , लेकिन मनी इन द बैंक विजेता का खतरा हर वक्त उनपर मंडराता रहेगा। खैर, देखना दिलचस्प होगा कि नटालिया ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप को अपने पास कब तक रखती है।