इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में नटालिया (Natalya) को खतरनाक चोट लग गई। ट्विटर पर अब नटालिया ने इस इंजरी के बारे में अपडेट दिया। नटालिया ने फैंस को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। नटालिया ने ये भी कहा कि सही होने के लिए वो अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके अलावा नटालिया ने अपने प्रतिद्वंदियों को कडा़ संदेश दिया। नटालिया और टमीना इस समय WWE विेमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हैं और दोनों का रन शानदार चल रहा है। आपको बता दें नटालिया WWE में 1500 से ज्यादा मैच लड़ चुकी हैं। Thank you to everyone for the kind words about what happened on #WWERaw. There are the beatings you can plan for, and the ones you can’t. That’s the job. But I’m willing to give whatever bones, muscles and tendons I have to continue doing what I love. Good thing I’m UNBREAKABLE. pic.twitter.com/2K18Lj6IgE— Nattie (@NatbyNature) July 28, 2021नटालिया ने चैंपियन के रूप में WWE Raw में जबरदस्त काम कियाWWE Raw में इस हफ्ते नटालिया और टमीना का मुकाबला डूड्रॉप और ईवा मैरी के साथ हुआ। इस मैच में नटालिया और टमीना की जीत हो गई लेकिन नटालिया को इंजरी आ गई थी। नटालिया हालांकि मैच के अंत में मौजूद नहीं रही। मैच के बाद नटालिया को बैकस्टेज जाते समय भी काफी दिक्कत हुई। WWE ऑफिशियल के सहारे वो बैकस्टेज गईं। पिछले कुछ समय से नटालिया और टमीना साथ में नजर आईँ और दोनों ने टैग टीम में अच्छा काम किया। साथ में काफी काम करने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को WrestleMania 37 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का मौका मिला। इस मौके का नटालिया और टमीना फायदा नहीं उठा पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ब्लू ब्रांड में मई में नाया जैक्स और शायना बैजलर को दोनों ने हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद नटालिया और टमीना ने बेबीफेस का रोल निभाया और अभी तक शानदार काम किया। फैंस ने भी अभी तक दोनों को काफी सपोर्ट किया। कई बार ये दोनों टाइटल डिफेंड कर चुकी हैं। नटालिया की इंजरी से ऐसा लग रहा है कि दोनों को काफी नुकसान हो सकता है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि नटालिया जल्द से जल्द रिंग में वापसी करें।