WWE में चौंकाने वाली वापसी के बाद दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, एक्शन से दूर रहने का बताया कारण

WWE में तीन महीने बाद नजर आया दिग्गज (Photo: WWE.com)
WWE में तीन महीने बाद नजर आया दिग्गज (Photo: WWE.com)

Natalya Speaks on her WWE absence: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी करने के बाद दिग्गज नटालिया (Natalya) ने चुप्पी तोड़ी और एक्शन से दूर रहने का कारण बताया है। पूर्व विमेंस चैंपियन ने Raw के एपिसोड में लायरा वैल्किरिया और ज़ेलिना वेगा के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में एंट्री की थी। इनका मुकाबला प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव मेंबर्स शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क और सोन्या डेविल से हुआ था। इस मैच के दौरान दिग्गज के शार्पशूटर के आगे स्टार्क हार गईं और उन्होंने टैपआउट कर दिया था। उनकी मदद करने आईं सोन्या और शेना को वैल्किरिया और ज़ेलिना ने बॉस्टन क्रैब मूव में जकड़ लिया था।

अब नटालिया ने Growing Up Von Erichs पॉडकास्ट पर बताया कि वह तीन महीने से WWE रिंग से दूर क्यों थीं। हार्ट डायनेस्टी मेंबर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर उस समय काफी चर्चा हुई थी। वह बाद में कंपनी के साथ साइन कर बैठी थीं। अब नटालिया ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों में अपने कुछ काम के चलते रिंग और टीवी से दूर थीं। उन्होंने बताया कि घरवालों के सामने वापस आना बेहद बड़ी बात है। उन्होंने ब्रेट हार्ट को लेकर बात की, जो कि Raw में ही मौजूद थे। नटालिया ने कहा,

"Raw में मैंने रिंग में वापसी की है। मैंने गर्मी की छुट्टी ली थी। मैं कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं। हम कैलगरी में वापस थे और मेरे परिवार ने यहीं से शुरूआत की थी। यह बेहद खास था कि मैंने अपना री-डेब्यू कैलगरी में किया। मेरा पूरा परिवार वहां था, ब्रेट हार्ट Raw में थे। मैं अपनी टीम के लिए अपना मैच जीत पाई थी। यह खास था। घर आना हमेशा ही बेहद खास होता है।"

आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE रिंग से दूर होने से पहले क्या कर रही थीं Natalya

नटालिया इस साल डेवलपमेंटल ब्रांड NXT के साथ काम कर रही थीं। उन्हें वहां कार्मेन पेट्रोविक का साथ मिला था और वह शेना बैज़लर तथा लोला वाइस से मुकाबला लड़ रही थीं। इसके बाद वह NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रॉक्सेन परेज़ से लड़ती हुई दिखाई दी थीं, जिसमें उन्हें हार मिली थी। उन्होंने इसके बाद कुछ अलग अलग ब्रैंड में मैच लड़े और उनका हालिया वापसी से पहले का आख़िरी मैच 4 जून 2024 को NXT में इज़ी डेम के खिलाफ हुआ था जिसमें उन्हें जीत मिली थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आगे क्या करती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now