WWE में 1500 से ज्यादा मैच लड़ चुकीं नटालिया (Natalya) ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी की। नटालिया और टमीना (Tamina) के पास इस समय WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हैं। पिछले महीने रेड ब्रांड में मैच के दौरान नटालिया के एंकल में गंभीर चोट लग गई थी। नटालिया ने इसके बाद सर्जरी कराई और इस हफ्ते वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया। नटालिया ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी वापसी के बारे में बता दिया था। .@NatbyNature is back in action and she means business! #SmackDown pic.twitter.com/I7Cj1vmywP— WWE (@WWE) August 21, 2021WWE दिग्गज नटालिया ने ब्लू ब्रांड में की जबरदस्त वापसीनटालिया को जब चोट लगी तो WWE फैंस को झटका लगा था। ऐसा लगा कि नटालिया को चैंपियनशिप छोड़नी पड़ेगी। इसका सबसे ज्यादा नुकसान टमीना को होता। इन दोनों का चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार अभी तक रहा। चोट के बाद भी सोशल मीडिया के जरिए नटालिया लगातार फैंस से जुड़ी रहीें। नटालिया ने अपनी इंजरी के बारे में लगातार अपडेट दिया था। WWE SmackDown में इस हफ्ते नॉक्स और शॉटजी का मुकाबला नटालिया और टमीना के साथ हुआ। ये विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर मैच था। इस मैच में नटालिया और टमीना को हार मिली। यानि की अब शॉटजी और नॉक्स को जल्द ही चैंपियनशिप मैच मिल जाएगा। नटालिया और टमीना ने अभी तक अपनी चैंपियनशिप को खास अंदाज में डिफेंड किया है। आगे आने वाले समय में क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। वैसे कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नटालिया और टमीना अपनी चैंपियनशिप को जल्द ही गंवा देंगी। अगर नटालिया को इंजरी नहीं आई होती तो फिर स्थिति कुछ अलग हो सकती थी। फिलहाल तो नटालिया और टमीना के पास ही चैंपियनशिप हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नटालिया और टमीना को हार मिली। नटालिया की गलती की वजह से हुआ था। नटालिया को लगता है कि वो अभी भी सौ प्रतिशत फिट नहीं है। बैकस्टेज टमीना से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही थी। नटालिया और टमीना का रिकॉर्ड अभी तक अच्छा रहा लेकिन पिछला एक महीना खराब चला गया। नटालिया की इंजरी शायद उनके ऊपर भारी पड़ सकती हैं। नटालिया और टमीना को WWE ने अच्छा पुश दिया था और अब शायद ये रूक भी सकता है।