WWE विमेंस चैंपियन नटालिया का रैसलिंग से काफी गहरा नाता रहा हैं। उऩका पूरा परिवार रैसलिंग की दुनिया में हैं। नटालिया ने अपने आप को साबित करने के लिए करियर में बहुत मेहनत की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर काफी बड़ी-बड़ी बातें कही हैं। WWE में नटालिया ने अपास सफलता हासिल की है। वो एक ऐसी सुपरस्टार हैं जिन्होंने डिवास चैंपियनशिप और स्मैकडाउन चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। ये ही कुछ वजह है जिनसे वो और भी खास हो जाती हैं। WWE भी उन्हें वक्त के हिसाब से अच्छा प्रयोग करता है। और बिजनेस के हिसाब से नटालिया ने बहुत कुछ किया भी है। इंटरव्यू में हैल इन ए सैल में होने वाले मैच को लेकर नटालिया का कहना था कि,"ये एक बहुत बड़ा मैच हैं। शार्लेट और मैंने मिलकर कई इतिहास कायम किए है। इस रविवार भी हम रिकॉर्ड कायम कर पहली बार चार अलग चैंपियनशिप पर कब्जा करने का इतिहास बनाएंगे।हम दोनों NXT चैंपियनशिप, द डिवास चैंपियनशिप,रॉ चैंपियनशिप और अब स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे। हैल इन ए सैल में इस रिकॉर्ड को मैं बनाऊंगी।और विमेंस डिवीजन के लिए एक रिकॉर्ड कायम करूंगी।" हालांकि वो NXT और रॉ विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल अपने कमर पर नहीं लगा पाई।लेकिन कहीं ना कहीं ये रिकॉर्ड एक इतिहास है। जो की WWE में आज तक नहीं बना। NXT में शार्लेट ने नटालिया को हराया था। और अब नटालिया के सामने इस बार भी वो ही है। इन दोनों के मैच हमेशा ही शानदार रहे हैं। नटालिया काफी पुरानी रैसलर है। उनको अनुभव भी बहुत है लेकिन दूसरी तरफ शार्लेट फ्लेयर भी उनसे कम नहीं है। WWE में उन्हें वो सब मिला जिसकी वो हकदार है। नटालिया भी प्रोफेशनल रैसलिंग को बहुत प्यार करती है। और साथ ही वो अपनी फैमिली से भी बहुत प्यार करती हैं।