People Now को दिए गए एक इंटरव्यू में WWE सुपरस्टार नटालिया ने बताया कि कैसे उन्हें बचपन में बुली (तंग) किया जाता था।
नटालिया पिछले 17 सालों से प्रो-रैसलिंग इंडस्ट्री का हिस्सा है। और 2008 में उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इस वक़्त वो स्मैकडाउन का हिस्सा है और एक बार डिवास चैंपियन भी रह चुकी है। हालांकि वो इकलौती ऐसी स्टार नही है जो बुली का शिकार हुई है। कई ऐसे बड़े सुपरस्टार है जिनके साथ ये हुआ है।
नटालिया का कहना था कि, "बचपन में अपनी अलग आवाज़ के कारण उनका काफी मज़ाक उड़ाया जाता था, पर आज वो सारी चीज़ें जिनका मज़ाक उड़ाया जाता था, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गई है। मुझे आज भी याद है कि जब मैं एलिमेंट्री स्कूल में थी तो लोग मुझे मेरी आवाज के लिए चिढ़ाते थे। लोग मेरा मज़ाक उड़ाते हुए पूछते थे कि मेरी आवाज को क्या हो गया है। ये कितने कमाल की बात है कि जहाँ बचपन में मेरी आवाज का मज़ाक बनता था, वहीं आज अगर मैं कही भी जाती हूं, तो लोग कहते है कि मैं आपकी आवाज पहचानता हूं, आप नटालिया है ना। मुझे आपकी आवाज बहुत पसंद है, और मैं भी अपनी आवाज़ बहुत पसंद करती हूं। मैंने वक़्त के साथ खुद को बेहतर बना लिया है।"
पूर्व डिवास चैंपियन और टोटल डिवास का एक अभिन्न अंग नटालिया इस वक़्त किसी बडे फ़्यूड का हिस्सा नही है, मगर सुपरस्टार शेकअप के बाद ये स्थिति शायद बदल जाए।
लेखक: जॉन पेन अनुवादक: अमित शुक्ला
Published 17 Apr 2017, 10:52 IST