WWE SmackDown में पिछले हफ्ते जाया ली और नटालिया (Natalya) के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था। इस मैच के दौरान संदिग्ध तौर पर नटालिया का जबड़ा टूट गया था। जाया ली के साथ कुछ समय से नटालिया की राइवलरी चल रही हैं। ली को WWE ने प्रोटेक्टर के रूप में अभी तक बुक किया था। नटालिया के खिलाफ उन्होंने अपने डेब्यू मैच पिछले हफ्ते लड़ा। इस मैच में उन्हें जीत मिल गई थी।WWE सुपरस्टार नटालिया को लेकर बड़ा खबर सामने आईनटालिया और जाया ली के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला था। जाया ली ने नटालिया को खतरनाक स्पिनिंग हील किक मारी थी। नटालिया इस दौरान थोड़ा अपनी जगह से हिल गई थीं। इसके बाद ली ने उन्हें पिन किया और जीत हासिल की। हालांकि नटालिया को इसके बाद दिक्कत जरूर हो गई। मैच के बाद नटालिया का ट्विटर पोस्ट सामने आया। ये ट्वीट उनके सहायक ने किया था। इस ट्वीट के जरिए साफ लगा कि उनके जबड़े में दिक्कत आ गई। शायद उनका जबड़ा टूट गया। Nattie@NatbyNatureThis is Natalya’s assistant. Ms Neidhart has a suspected broken jaw, and had to shout at me via the notes app and rude hand gestures this morning. This is NOT ACCEPTABLE. I want to hear her silky voice again. #SmackDown8:46 AM · Feb 26, 2022113782This is Natalya’s assistant. Ms Neidhart has a suspected broken jaw, and had to shout at me via the notes app and rude hand gestures this morning. This is NOT ACCEPTABLE. I want to hear her silky voice again. #SmackDownइसके बाद एक और ट्वीट सामने आया और बताया कि उन्हें सीरियस इंजरी नहीं आईं है। Nattie@NatbyNatureUPDATE! This is Natalya’s assistant. After a tense four hours, Ms Neidhart’s broken jaw has healed beautifully and she’s shouting at me again just fine. What a warrior she is! #SmackDown8:52 AM · Feb 26, 20221749129UPDATE! This is Natalya’s assistant. After a tense four hours, Ms Neidhart’s broken jaw has healed beautifully and she’s shouting at me again just fine. What a warrior she is! #SmackDown https://t.co/sFvXIa1QdCWWE SmackDown में अब नटालिया का अलग रोल नजर आ रहा है। वो नए टैलेंट्स को बिल्ड करने का काम कर रही हैं। WWE विमेंस डिवीजन में नटालिया ने अभी तक बहुत अच्छा काम किया। कई चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की। WWE में कई रिकॉर्ड अभी तक नटालिया ने अपने नाम किए। ब्लू ब्रांड में आगे भी नटालिया का जलवा देखने को मिलेगा। कुछ सालों बाद शायद वो रिटायरमेंट ले लेंगी। फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जाएगा। इससे पहले WWE द्वारा नटालिया को अच्छा पुश भी मिलेगा। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को मजा आएगा। उम्मीद है कि नटालिया को इस बार ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी होगी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उनकी वापसी जरूर होगी। फैंस नहीं चाहेंगे कि वो इंजरी के कारण रिंग से बाहर हो जाएं। जाया ली के साथ उनकी राइवलरी इस हफ्ते भी जारी रहेगी। नटालिया इस हफ्ते जाया ली से अपना बदला जरूर लेना चाहेंगी।