WWE सुपरस्टार नतालिया ने हाल ही में The Calgary Sun के लिए एक आर्टिकल लिखा, इस आर्टिकल में नतालिया ने विमेंस रेवोलुशन और मनी इन द बैंक मैच के बारे में बात की आपको बता दें कि पहली बार हो रहे विमेंस मनी इन द बैंक मैच में नतालिया इसका हिस्सा है, इसके अलावा इसमें बेकी लिंच, टैमिना, शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला शामिल हैं। यह मैच स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक में होगा। इसके अलावा नतालिया इस मैच मे जीत की सबसे बड़ी दावेदार लग रही हैं। नतालिया ने आर्टिकल में पहले हैल इन ए सेल मैच को लेकर विमेंस रेवोलुशन और मनी इन द बैंक मैच के बारे में बात की। नतालिया ने शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक के बारे में भी बात की, इसके अलावा नतालिया ने अपने और निकी बैला बेला के बीच पहली बार हुए "फाल्स काउंट एनिवेयर मैच" का भी जिक्र किया। इसके बाद नतालिया ने अपने विरोधियों के बारे में बात कि और अपने प्रतिद्वंधियों को टैलेंटिड बताया। इसके साथ उन्होंने अपने सभी प्रतिद्वंधियों के बारे में बात करते हुए उनकी कमजोरी और मजबूती के बारे में बताया। कार्मेला के बारे में नतालिया कहती है कि,' वह बहुत स्ट्रांग हैं और उन्होंने सारी मुश्किलों को पार करते हुए सफलता हासिल की हैं, जिसका मतलब है हमने रिंग में कई बार एक दूसरे के सर पटके हैं। हम दोनों ही न्यू जनरेशन किड्स हैं, जिससे हम WWE के चारों और बड़े हुए है. हम हमेशा अपने परिवार द्वारा कि गई मदद से बचने की आवश्यकता महसूस करते हैं। मुझे लगता है कि अगर मेरे(नतालिया) अलावा लैडर मैच में अगर कोई दावेदार है तो वह शार्लेट फ्लेयर हैं। नतालिया ने दावा किया कि वह मनी इन द बैंक मैच जीतने की प्रबल दावेदार हैं । आपको बता दें कि WWE में पहली बार विमेंस मनी इन द बैंक मैच होने जा रहा है, जिसमें नतालिया, टैमिना , शार्लेट फ्लेयर, कार्मेला और बेकी लिंच शामिल हैं। यह मैच स्मैकडाउन एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू मनी इन दे बैंक पर 18 जून 2017 को होगा। यह मैच WWE स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए नम्बर वन कंटेंडर के दावेदार को सामने लाएगा । वर्तमान में नेओमी चैंपियन हैं और इसी रात नेओमी को लाना के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना हैं। लेखक: दुष्यंत दुबे, अनुवादक: अंकित कुमार