क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस WWE चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला नटालिया के साथ था। ये एक लंबर जैक मैच था। इस मैच में नटालिया को हार का सामना करना पड़ा।मैच के बाद जो प्रोमो नटालिया का दिखाया गया उससे ये जाहिर होता है कि वो अब WWE में नजर नहीं आएंगे। यानि की वो अब रिटायरमेंट लेंगी। समरस्लैम में नटालिया ने विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 86 दिन तक ये टाइटल उनके पास था। लेकिन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। नटालिया ने इसके बाद शार्लेट फ्लेयर को रीमैच के लिए चैलेंज किया। मैच भी हुआ इनके बीच लेकिन रॉयट स्क्वायड ने इन पर अटैक कर दिया और मैच रद्द हो गया। इसके बाद नटालिया को एक और रीमैच मिला। शार्लेट फ्लेयर ने सबमिशऩ के जरिए नटालिया को मात दी। इसके बाद नटालिया ने फैंस के सामने अपनी बात रखी और कहा कि फ्लेयर हमेशा अपनी फैमिली के नाम का प्रयोग कर सब कर देती है। नटालिया इसके बाद फूट-फूट कर रोई भी और उन्होंने कहा कि. "WWE को उन्होंने कई शानदार मैच भी दिआ है। पिछले 10 सालों में मैंने बहुत मेहनत की हैं। इसके बावजूद फैंस उन्हें बाहर भेजना चाहते है और उनकी वापसी नहीं चाहते हैं। WWE यूनिवर्स अब मुझसे क्या टर्न लेना चाहता है? लेकिन अब मैं आप सब से टर्न लेती हूं।"
"The @WWEUniverse wants to turn their back on me? Well now I'm turning my back on ALL of YOU!" What does the future hold for @NatByNature? #WWEClash pic.twitter.com/WNzuDq343R
— WWE (@WWE) December 18, 2017
इन सब बातों से पूर्व चैंपियन ने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए है। लेकिन इस बात का सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा रहा है। WWE ने इससे पहले भी कई बड़े सुपरस्टार्स के रिटायरमेंट की बात छेड़ी है लेकिन डायरेक्ट किसी ने रिटायरमेंट नहीं लिया। हो सकता है कि ये एक स्टोरीलाइन के तहत हो। चैंपियनशिप मैच में वैसे रॉयट स्क्वायड ने नटालिया का फेवर किया था। तो हो सकता है कि नटालिया उनका साथ दे और वापसी करें। प्रोफेशनल रैसलिंग में नटालिया को 20 साल हो गए है और उनका करियर भी अंत की ओर हैं।
