Sports Illustrated को स्मैकडाउन की सुपरस्टार नटालिया ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने काफी सारे मुद्दों पर बातें की। इंटरव्यू के दौरान नटालिया ने MMA की सुपरस्टार रोंडा राउजी की जमकर तारीफ की, इतना ही नहीं बातों -बातों में रोंडा के काम की तारीफ की साथ ही रैसलमेनिया 31 जब उन्हेंने शिरकत की थी उसके बार में भी कहा। नटालिया के मुताबिक रोंडा अगर WWE का हिस्सा होती है तो काफी अच्छा होगा, साथ ही कहा कि वो ऐसा करने वाली UFC की पहली सुपरस्टार बन जाएगी। रोंडा राउजी ने रैसलमेनिया 31 में द रॉक के साथ टीम बनाकर , ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ एक सैगमेंट के दौरान रिंग में नजर आईं थी। उम्मीद है कि राउजी जल्द ही कंपनी का हिस्सा बनकर फुलटाइम दिखेंगी, इसके लिए स्टेफनी भी रोंडा के सामने अपना प्रस्ताव रख चुकी हैं। रोंडा काफी समय से WWE फैन रहे चुकी है। रोंडा राउजी ने रुडी पीपीर के नाम से राउडी नाम खुद का रखा था। वहीं सुपरस्टार नटालिया का कहना है कि अगर रोंडा राउजी WWE का हिस्सा बनती है तो वो उनके साथ उनके डेब्यू मैच में लड़ना पसंद करेगी।- " WWE की खास बात ये है कि पूरे विमेंस डिवीजन में आपको तरह तरह की विमेंस दिखेंगी, ये काफी अच्छा लगता है जब आपके पास एक अच्छा ग्रुप हो। रोंडा आती हैं तो काफी बेहतर होगा, वो कोई आम लड़की नहीं है। उनके पास काफी अगल स्किल्स है। उम्मीद है रोंडा WWE का हिस्सा बने क्योंकि मैं उनसे सबसे पहले लड़ना चाहती हूं। " रोंडा राउजी ने अपना लास्ट मैच आमाडा न्यूस के खिलाफ खेला जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से रोंडा का करियर कैसा होगा इसकी तस्वीर कुछ साफ नहीं है। खैर, नटालिया ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है, फिलहाल रैलसमेनिया 33 में नटालिया मल्टी विमेन स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के मैच का हिस्सा है। अब देखाना होगा कि क्या नटालिया की रोंडा राउजी से सबसे पहले लड़ने की ख्वाहिश पूरी होती या फिर नहीं।