Natalya: एक पूर्व चैंपियन को WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 के बैकस्टेज में छह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाणपत्र प्राप्त हुए।
इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन लंदन के O2 एरीना में शानदार क्राउड के बीच हुआ। विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का इस शो में मुकाबला नहीं था, लेकिन कोडी रोड्स के खिलाफ डॉमिनिक मिस्टीरियो के मैच में वो रिंगसाइड में मौजूद थीं।
Raw में इस हफ्ते रिया रिप्ली ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप नटालिया के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में रिप्ली ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। WWE Money in the Bank 2023 में दिग्गज नटालिया का भी कोई मैच नहीं था लेकिन उनका वीकेंड शानदार रहा। 41 साल की सुपरस्टार को बैकस्टेज छह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। उन्होंंने अपने करियर में ये बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की।
नटालिया को WWE में निम्न रिकॉर्ड के लिए सर्टिफिकेट दिए गए
-सबसे ज्यादा मैच (फीमेल)- 1514
-करियर में सबसे ज्यादा जीत (फीमेल)- 663
-सबसे ज्यादा प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सेदारी (फीमेल)- 75
-सबसे ज्यादा Wrestlemania एपीयरेंस (फीमेल)- 8
-सबसे ज्यादा Raw में मैच- 174
-सबसे ज्यादा Smackdown मैच- 200
ये खास सम्मान मिलने के बाद नटालिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा,
इस तरह के आंकड़े उस चित्र को चित्रित करते हैं जो मैं अपनी लैगेसी के लिए चाहती हूं, मेरा काम पूरा होने के काफी समय बाद। इनमें से हर एक रिकॉर्ड एक व्यक्ति नहीं बल्कि लगातार कोशिश के दौरान हासिल किया गया है। मेरे परिवार ने मुझे ऐसा ही सिखाया है। रेसलिंग एक सिंगल्स स्पोर्ट है जिसे आप अकेले नहीं कर सकते हैं।
नटालिया बहुत लंबे समय से WWE में काम कर रही हैं, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वो 1500 से ज्यादा मैच लड़ चुकी हैं। उनके लिए कंपनी ने आगे भी अच्छा प्लान बनाया होगा। आने वाले कुछ सालों में वो रिटायरमेंट का ऐलान भी करेंगी। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी द्वारा उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।