इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल नेओमी के पास है। और बैटलग्राउंड में समरस्लैम में उनके खिलाफ लड़ने के लिए फैटल 5 वे मैच हुआ। नंबर वन कंटेंडर का ये मैच था। इस मैच में शार्लेट, टमिना, बैकी लिंच, नटालिया और लाना आमने-सामने थी। लेकिन सभी को चौंकाते हुए नटालिया ने ये मैच जीत लिया।यानि की अब वो समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नेओमी का सामना करेंगी।
मैच की शुरूआत में किसी ने ये नहीं सोचा था कि नटालिया ये मैच जीत जाएंगी। ये एक अचंभित करने वाला नतीजा था। फैंस ने सोचा था की शार्लेट ये मुकाबला जीतेंंगी। मैच के अंत में भी नटालिया के साथ शार्लेट बची थी। लेकिन नटालिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये मैच जीत लिया। कमेंट्री बॉक्स मेें नेओमी भी मौजूद थी। नेओमी उसके बाद रिंग में आई और अपना हाथ आगे बढ़ाया। लेकिन नटालिया बिना हाथ मिलाए हुए चली गई। इस मैच की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। मैच के पहले 15 मिनट में कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ था लेकिन अचानक टमिना,लाना और बैकी लिंच लगातार एलिमिनेट हो गई। इसके बाद फिर घमासान फिर नटालिया और शार्लेट के बीच हुई। शार्लेट ने टॉप रोप से नटालिया के ऊपर छलांग मारी लेकिन नटालिया ने डबल नी लगा दिया और उसके बाद उठाकर शार्लेट को टर्न बकल में सुपलैक्स दे दिया। फिर क्या था शार्लेट चित हो गई और नटालिया बन गई नंबर वन कंटेंडर। अब समरस्लैम तक नटालिया और नेओमी के बीच में काफी फ्यूड देखने को मिल सकती है। हालांकि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। तो ये कहना मुश्किल नहीं होगा की अभी समरस्लैम तक बहुत नए मोड़ इस चैंपियनशिप में आ सकते है। क्योंकि नटालिया को जीताना ये किसी के समझ में नहीं आया। हो सकता है कि इसके बाद WWE का कोई नया प्लान हो। खैर ये तो अब स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।