ऑस्टिन एरीज़ और WWE क्रूज़रवेट चैंपियन नेविल के बीर रॉ में झड़प देखने को मिली। ये झड़प नेविल और रिच स्वॉन के बीच हुए मैच के बाद हुई। ऑस्टिन एरीज़ अक्टूबर 2016 से ही चोट की वजह से बाहर हैं। उन्हें NXT के लाइव इवेंट के दौरान शिंस्के नाकामुरा की एक किक बाईं आंख पर जाकर लग गई थी। रैफरियों ने मैच को तुरंत रोक दिया था और बाद में पता चला कि एरीज़ की चोट काफी गंभीर है और उन्हें चोट के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी। उन्होंने चोट लगने के बाद पिछले साल ट्विटर पर फोटो पोस्ट की थी। A smile and a wink for y'all. pic.twitter.com/RBCdTqJARt — Austin Healy Aries (@AustinAries) October 27, 2016 रॉयल रम्बल में चैंपियनशिप हारने के बाद रिच स्वॉन को आज रॉ में चैंपियनशिप रीमैच मिला था। नेविल ने रिच स्वॉन को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर मैच जीता और चैंपियनशिप बरकरार रखी। नेविल ने इससे पहले फास्टलेन में अपना खिताब बचाया था। मैच खत्म होने के बाद ऑस्टिन एरीज़ रिंग में नेविल के इंटरव्यू के लिए आए। फैंस उस दौरान नेविल से ज्यादा ऑस्टिन एरीज़ को लेकर चैंट्स कर रहे थे, जिसपर नेविल को गुस्सा आ गया। नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ को धमकी देते हुए कहा कि अपना चश्मा उतारो वरना दूसरी आंख का भी वही हाल कर दूंगा, जो पहले हुआ था। उसके बाद एरीज़ ने नेविल के मुंह पर पंच मारा और फिर उसके बाद नेविल पर डिस्कस एल्बो मारी, नेविल मैट पर गिर गए। कल होने वाले 205 लाइव के दौरान नेविल और एरीज़ के बीच सैगमेंट होगा। इस तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं कि रैसलमेनिया 33 में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल और ऑस्टिन एरीज़ के बीच मैच होगा। अगर इन दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच हुआ तो ये क्रूजरवेट डिवीजन के लिए काफी लाभदायक होगा। दोनों ही स्टार्स में एक अच्छा मैच देने की काबिलियत है।