समरस्लैम के दूसरे किकऑफ मैच में WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए क्रूजरवेट चैंपियन अकीरा टोजावा और नेविल के बीच मैच हुआ। नेविल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोजावा को हराया और दूसरी बार WWE क्रूजरवेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं टोजावा सिर्फ 1 हफ्ते के लिए ही चैंपियन रह पाए।
समरस्लैम से पहले हुए आखिरी रॉ एपिसोड में टोजावा ने सभी को चौंकाते हुए नेविल से चैंपियनशिप जीती थी। मैच शुरु होते ही नेविल ने बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बढ़त ज्यादा देर तक कामयाब नहीं रही। नेविल ने टॉप रोप पर चढ़कर टोजावा की कमर पर ड्रॉप किक मारकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन टोजावा ने किकआउट कर दिया। टोजावा ने रिंग के बाहर खड़े नेविल पर एक जबरदस्त सुसाइड डाइव लगाई। टोजावा ने पूरे जोश में आकर जोरदार वापसी की और नेविल पर एक के बाद एक कई जोरदार प्रहार किए। जापानी रैसलर अकीरा टोजावा ने नेविल को सबमिशन मूव में जकड़ा। नेविल के सबमिशन मूव से निकलने के बाद उन्होंने पिन करने की कोशिश की लेकिन नेविल ने किकआउट कर दिया।
दोनों ही स्टार्स की तरफ से मैच में काफी ज्यादा चुस्ती फुर्ती देखने को मिल रही है। टोजावा ने टॉप रोपर पर चढ़कर नेविल पर कूदने की कोशिश की, पर नेविल ने अपने दोनों घुटने अड़ा दिए।
नेविल ने मौके का फायदा उठाकर टोजावा पर रेड एरो लगाया और मैच जीत लिया। इसके साथ ही क्रूजरवेट चैंपियनशिप एक बार फिर से नेविल के पास आ गई है।