लगता है एक साथ बुरा समय आने के बाद अब WWE का एक साथ ही अच्छा समय भी आ रहा है। पहले यहाँ सैथ रॉलिन्स फिर जॉन सीना और अब कहा जा रहा है की नेविल भी जल्द रिंग में वापसी करने वाले हैं।
नेविल मार्च से एक्शन से बाहर हैं, और कहा जा रहा है की वो अगले महीने वापसी भी करने वाले हैं। इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है पर WWE को उम्मीद है की वो जुलाई में एक्शन में दिख सकते हैं।
नेविल को क्रिस जैरीको के साथ एक मैच में पाँव में चोट लग गई थी, और तभी से वो WWE से बाहर हैं। WWE ने उनके लिए काफी बड़े प्लैन्स बनाए हुए थे।
पर उनके चोटिल होने के बाद सब बदल गया, अब सभी बड़े स्टार्स की वापसी के बाद WWE को उम्मीद है की वो अपनी स्टोरी पर ढंग से काम कर पाएंगे।
दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन की वापसी की डेट अभी पता नहीं चली है, शायद उनकी वापसी भी सैथ जैसे ही हो सकती है। कुछ साइट्स के अनुसार रैंडी को आते ही मेन स्टोरी में जगह मिलेगी, शायद वो जॉन सीना का साथ दे सकते हैं।
Published 15 Jun 2016, 12:29 IST