सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हाल ही में WWE के पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन नेविल से सवाल-जवाब हुए। जिसमें उन्होंने असली कारण बताया कि क्यों उन्होंने अचानक से कंपनी को छोड़ दिया था।
साल 2017 के अंत में सामने आया था कि नेविल ने क्रिएटीव के गलत फैसलों के कारण कंपनी को छोड़ दिया था। मंडे नाइट रॉ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने WWE से चले जाना सही समझा। नेविल को इसके बाद काफी वक्त तक टीवी पर नहीं देखा गया और WWE ने 24 अगस्त 2018 को एलान किया कि नेविल अब कंपनी का हिस्सा नहीं है और वो दूसरी रैसलिंग प्रमोशन में काम कर सकते हैं। इसके बाद नेविल अपने पुराने प्रमोशन ड्रैगन गेट मे गए और R.E.D टीम का हिस्सा बने।
मेन रोस्टर में पहले नेविल ने एक फेस की तरह कदम रखा और अपने हाई फ्लाइंग मूव्स से फैंस का दिल जीता। कुछ वक्त बाद नेविल ने हील टर्न लिया और क्रूजरवेट चैंपियनशिप ना सिर्फ जीती बल्कि पूरे डिवीजन पर दबदबा बनाया। नेविल ने लगभग 8 से 9 महीनों तक टाइटल को अपने पास रखा। जिसके बाद उन्हें "किंग्स ऑफ क्रूजरवेट्स" का नाम भी दिया गया। कुछ वक्त बाद एंजो ने नेविल को क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में हरा दिया।
इस हार के बाद नेविल बैकस्टेज से जाते हुए देखे गए। नेविल के इस कदम से फैंस अंदाजा लगाने लगे थे कि आखिर ये स्टोरीलाइन का पार्ट है या फिर सही में नेविल चले गए। अब नेविल ने सोशल मीडिया पर हुए सवाल-जवाब पर लगभग एक साल बाद अपने जाने की असली वजह बताई है।
जैसा की आप इस तस्वीर में देख रहे हैं कि नेविल ने कारण बता दिया है कि क्यों उन्होंने कंपनी को छोड़ा था। "उन्होंने किंग को मार दिया और एक बेकार रैपर को क्राउन दे दिया। " ये बात अब 100 प्रतिशत सच हो गई है कि एंजो से हार नेविल को सही नहीं लगी जिसके कारण उन्होंने अपने करियर के लिए इतना बड़ा फैसला लिया। खैर, रैसलिंग में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं ऐसे में देखना होगा कि नेविल की कभी WWE में वापसी होगी या नहीं।
WWE की तमाम बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।