द सन को दिए इंटरव्यू में नेविल ने अपने टखने की चोट के साथ आने वाले साल में WWE के साथ अपने भविष्य के बारे में बात की। नेविल को कुछ महीने पहले मंडे नाइट रॉ में क्रिस जैरिको के खिलाफ मैच में गभीर चोट लगी थी। नेविल का कहना है कि उनका अंदाजा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर हो जाएगी क्योंकि वो बस एक बेसबॉल स्लाइड थी। नेविल ने बताया उनकी एड़ी मैट में फंस जाने के कारण उनकी एड़ी दो जगह से टूट गई। उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें लगा था कि वो दर्द के साथ फाइट को पूरा कर लेंगे लेकिन वो ऐसा कर नहीं सके। हालांकि क्रिस जैरिको की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जैरिको को चोट के बार में जैसे ही पता चला उन्होंने जल्द मैच खत्म कर दिया। नेविल ने बताया कि चोट लगने से वो काफी परेशान थे क्योंकि रैसलमेनिया 32 आने वाले थी। नेविल को उम्मीद है कि साल 2017 में कंपनी उनके लिए कुछ अच्छा करेगी। "मुझे लगता है कि मैं 2017 में लिए खास होगा, मैं चाहता हूं कि इस साल में पहले से भी ज्यादा सफल रहूं, मुझे वापसी करने के लिए बस एक गति की जरुरत हैं, मुझे लगता कि अगर मुझे और मौंके मिले तो मुझे विश्वास है कि मैं सब कुछ हासिल करने में सक्षम हो जाउंगा” नेविल ने अपनी बात को साबित भी किया जब वो रोड़ब्लाक: एंड ऑफ लाइन में आए, और उन्होंने क्रूज़वेट चैंपियन रिच स्वान और टी जे पर्किन्स पर हमला कि तो पूरा क्रूज़वेट डिवीजन उन्हें देखता रहे गया। रिच स्वान ने ब्रायन केंड्रिक और टीजे पर्किन्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद नेविल ने एक शानदार एट्री मारी। नेविल ने रिंग में एक हील के रुप एट्री मारी और सबसे पहले रिच स्वान को अपना निशाना बनाया। इसके बाद उन्होंने टीजे पर्किन्स पर हमला किया। पूरे ऐरा को नेविल का नया गीमिक देखने को मिला जिसके बाद फैंस नेविल का चैंट कर रहे थे।
It's @WWENeville!! And he's making a beeline for @GottaGetSwann!! #WWERoadblock pic.twitter.com/osmPh8qJJ0
— WWE (@WWE) December 19, 2016
.@WWENeville smashes @GottaGetSwann into the barricade! #WWERoadblock pic.twitter.com/NydKVbNlKm — WWE (@WWE) December 19, 2016
