Wrestling Observer की रिपोर्ट की मानें तो WWE एक बार फिर नेविल और ऑस्टिन एरीज के बीच मैच कराने का फैसला कर चुका है, और यह मैच रॉ की एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रुल्स के लिए तय किया गया है। अगर नेविल और ऑस्टिन एरीज के बीच यह मैच होता है तो यह पीपीवी पर उनका तीसरा मुकाबला होगा। आपको बता दें इससे पहले दोनों के बीच WWE पेबैक 2017 पर आमना-सामना हुआ था, जहां क्रूजरवेट चैंपियन नेविल को ऑस्टिन एरीज़ ने डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए हरा दिया, इस जीत के बाद भी वह उनसे टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हुए। पिछले कुछ समय से नेविल और ऑस्टिन एरीज़ के बीच फाइट देखने को मिल रही है। एरीज़ ने क्रूजरवेट चैंपियन नेविल को टाइटल के लिए चैंलेज किया। रैसलमेनिया 33 पर दोनों के बीच हुए WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में नेविल ने एरीज़ को हरा दिया था। Wrestling Observer की रिपोर्ट की मानें तो पेबैक पर नेविल, एरीज़ को हराने वाले थे, लेकिन आखिरी समय में यह प्लान बदल गया, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ख़बर नहीं आई है कि आखिरी समय में क्यों प्लान बदला गया। हमें ऐसा लगता है कि WWE इस विवाद को और लंबा लेकर जाना चाहता है, जिसके कारण ऐसा किया गया हो कि नेविल की लगातार जीत न हो। WWE के इस विवाद को बढ़ाने के बाद WWE ने यह फैसला किया है कि एक्सट्रीम रुल्स पर नेविल और एरीज़ के बीच एक बार फिर से मुकाबला हो सकता है। आपको बता दें कि एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी 4 जून को बाल्टीमोर में होगा। जाहिर सी बात है WWE को इस फिउड से काफी फायदा होने वाला है। दोनों ही रैसलर को WWE बड़ा पुश देती दिखाई दे रही है। इसके बाद WWE यूनिवर्स को भी कोई अंदाजा नहीं बै कि कौन क्रूजरवेट चैंपियन बनेगा। हमारे ख्याल से उनके यह फिउड काफी मनोरजंक होगी, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह एक दूसरे से कितना नफरत करते है, बल्कि इसलिए कि यह देखना दिलचस्प होगा कि शारीरिक रुप से वह एक दूसरे को किस स्तर की चुनौती दे सकते है। लेखक:निथिन जोसेफ, अनुवादक: अंकित कुमार