205 Live में जैक गैलेहर ने फेटल 5 वे एलिमिनेशन मैच को जीतकर नेेविल के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर वन कनटैंडर बने। इस मैच में जैक ने टीजे पर्किंस, नोआम डार, कैन्ड्रिक एलेक्सजेंडर और मुस्तफा अली को हराया। वहीं अब क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए जैक और नेविल का मैच रॉ की पे-पर-व्यू फास्टलेन में तय कर दिया गया है। 2017 की रॉयल रंबल में भी हमने जैक गैलेहर को देखा था , लेकिन उस वक्त उनका किरदार कफी मजेदार था। क्रूजरवेट डिवीजन में जब जैक ने कदम रखा हमें कुछ नया देखने को मिलता है उनका प्रदर्शन हमेशा से ही अलग रहा है जिसको फैंस ने भी काफी पसंद किया। 27 साल के सुपरस्टार मैनचेस्टर इंग्लैंड के है वहां भी जैक की फैंन फॉलोइंग काफी रोंचक है। कुछी समय पहले जैक और आरिया डिवारी के फिउड को खत्म किया गया है। नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप का खिताब 2017 की रॉयल रंबल में रिच स्वान के खिलाफ जीता था। नेविल ने स्वान को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया था।
नेविल और जैक का मैच देखन काफी रोमांचक होगा कि आखिरी जैक किस तरह का प्रदर्शन करते है। अनुमान पहले ये था कंपनी इस मैच को रैसलमेनिया 33 के लिए बचा रही थी लेकिन कंपनी अब इस मैच को जल्दी करवाना चाहती है। खैर, इन दोनों का मैच क्रूजरवेट टाइटल के लिए फास्टलेन में तय कर दिया है जो 5 मार्च 2017 को होने वाली है। हालांकि फास्टलेन का सबसे बड़ा मैच गोल्डबर्ग का होने वाला है क्योंकि 13 साल बाद वो चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे हैं उनका मैच यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के खिलाफ होगा। दूसरी ओर रोमन रेंस का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ होने वाला है। कयास लगाया गया है कि इस मैच में नेविल की जीतेंगे और खिताब उनके पास ही रहेगा, लेकिन आने वक्त में देखना होगा कि जैक फैंस को किस तरह का प्रदर्शन दिखाते है।