205 Live में जैक गैलेहर ने फेटल 5 वे एलिमिनेशन मैच को जीतकर नेेविल के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर वन कनटैंडर बने। इस मैच में जैक ने टीजे पर्किंस, नोआम डार, कैन्ड्रिक एलेक्सजेंडर और मुस्तफा अली को हराया। वहीं अब क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए जैक और नेविल का मैच रॉ की पे-पर-व्यू फास्टलेन में तय कर दिया गया है।
2017 की रॉयल रंबल में भी हमने जैक गैलेहर को देखा था , लेकिन उस वक्त उनका किरदार कफी मजेदार था।
क्रूजरवेट डिवीजन में जब जैक ने कदम रखा हमें कुछ नया देखने को मिलता है उनका प्रदर्शन हमेशा से ही अलग रहा है जिसको फैंस ने भी काफी पसंद किया। 27 साल के सुपरस्टार मैनचेस्टर इंग्लैंड के है वहां भी जैक की फैंन फॉलोइंग काफी रोंचक है। कुछी समय पहले जैक और आरिया डिवारी के फिउड को खत्म किया गया है।
नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप का खिताब 2017 की रॉयल रंबल में रिच स्वान के खिलाफ जीता था। नेविल ने स्वान को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया था।