WWE NXT का इस हफ्ते Halloween Havoc एपिसोड अच्छा रहा। काफी कुछ इस एपिसोड में देखने को मिला। नए चैंपियन भी WWE को मिले। शो की शुरूआत ही इस बार जबरदस्त रही। शुरूआत में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार Scareway to the Hell मैच देखने को मिला। फैंस को इस मैच में नए चैंपियंस भी इस बार देखने को मिले।WWE NXT का Halloween Havoc एपिसोड रहा बहुत जबरदस्तNXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आईओ शिराई और जोई स्टार्क, इंडी हार्टवेल और पर्सिया पिरोटा, टॉक्सिक अट्रैक्शन (जिजी डोलिन और जेसी जेन) के बीच मैच हुआ। आईओ शिराई और जोई स्टार्क अपना टाइटल डिफेंड इस मैच में कर रही थीं। ये शुरूआती मैच काफी अच्छा रहा और फैंस ने इसे काफी पसंद किया। सभी विमेंस सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा परफॉर्म इस मैच में किया। आईओ शिराई और जोई स्टार्क अपना टाइटल डिफेंड यहां नहीं कर पाईं। मैच के अंत में डोलिन और जेसी जेन ने रिंग के ऊपर टंगे चैंपियनशिप को निकालते हुए जीत हासिल कर ली। अब डोलिन और जेन के रूप में NXT को नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिल गए हैं।WWE NXT@WWENXTINDI HARTWELL WHAT HAVE YOU DONE#WWENXT #HalloweenHavoc @indi_hartwell @shirai_io5:47 AM · Oct 27, 20212838615INDI HARTWELL WHAT HAVE YOU DONE#WWENXT #HalloweenHavoc @indi_hartwell @shirai_io https://t.co/KSOXz4pLzCविमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के अलावा NXT टैग टीम टाइटल्स में भी बदलाव इस बार देखने को मिला। MSK ने लम्बरजैक ओ'लैन्टर्न मैच में इम्पीरियम के खिलाफ अपना NXT टैग टीम टाइटल डिफेंड किया था। दोनों टीमों ने इस मैच में बेहतरीन एक्शन दिखाया। शुरूआत में MSK का पलड़ा काफी भारी रहा लेकिन जीत उनके हाथ से अंत में चली गई। इम्पीरियम ने शानदार अंदाज में ये मैच जीतकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।WWE@WWE😮 😮 😮#NXTTagTitles #WWENXT #HalloweenHavoc @FabianAichner @NashCarterWWE @WesLee_WWE7:06 AM · Oct 27, 2021587101😮 😮 😮#NXTTagTitles #WWENXT #HalloweenHavoc @FabianAichner @NashCarterWWE @WesLee_WWE https://t.co/DHboeWHeSxNXT के इस शो में चैंपियनशिप्स में बदलाव देखने को मिला। शायद फैंस ने भी यही उम्मीद इस शो से की थी। WWE ने यहां काफी अच्छा काम किया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये शो इतना शानदार होगा। अब देखना होगा कि नए चैंपियंस का रन कैसा चलता है। वैसे जिस अंदाज में टाइटल में बदलाव हुआ है वो काबिलेतारीफ है। अगले हफ्ते NXT का शो जबरदस्त होगा क्योंकि यहां कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।