इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो शानदार रहा। मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट सोलो मैच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। बिग ई, जे उसो और द मिज के बीच ये मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। लेकिन निर्णय काफी चौंकाने वाला रहा। बिग ई ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की। न्यू डे अब आठवीं बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है। छह बार स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल और दो बार रॉ टैग टीम टाइटल अपने नाम किया। न्यू डे अब डडली बॉयज के रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं। नौ टैग टीम टाइटल डडली बॉयज ने अपने नाम किया है। न्यू डे जल्द ही WWEमें इतिहास कायम कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं 😘😘😘😘😘😘#SmackDown @WWEBigE @XavierWoodsPhD @TrueKofi pic.twitter.com/AE7LxY4Ep5— WWE (@WWE) April 18, 2020इस मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। रेसलमेेनिया 36 में ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। यहां भी ट्रिपल थ्रेट सोलो मैच में कोफी, जिम्मी उसो और मॉरिसन का आमना-सामना हुआ था। मॉरिसन ने ये मैच रेसलमेनिया में जीता था और अपना टाइटल डिफेंड किया था। रेसलमेनिय में ये लैडर मैच हुआ था। जबरदस्त मैच ये रहा था। स्मैकडाउन में भी शानदार मैच मेन इवेंट में नजर आया। मिज और मॉरिसन इस बार अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए। हालांकि कई फैंस इस बात से खुश नहीं है कि न्यू डे को फिर चैंपियन बना दिया गया। क्योंकि न्यू डे को चैंपियन बनते हुए देख फैंंस थक चुके हैंं। ट्विटर पर कई फैंस ने इस बारे में बात कही। अब देखना होगा कि आगे जाकर न्यू डे को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कौन चैलेंज करेगा। मनी इन द बैंक पीपीवी नजदीक आ रहा है और इसे लेकर बिल्डअप अब देखने को मिलेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं