WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं। साल 2021 भी पूरी तरह उनके नाम रहा। 480 दिन से ज्यादा उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए। इस चैंपियनशिप रन के दौरान रोमन रेंस ने अभी तक कई दिग्गजों को हराया। टेलीविजन रेटिंग के अलावा सोशल मीडिया में भी रोमन रेंस की लगातार चर्चा रहती है।
साल 2021 में WWE में रोमन रेंस ने बहुत नाम कमाया
LoveUX ने हाल ही साल 2021 के टॉप-20 एक्टिव रेसलर्स के नाम का खुलासा किया। इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के हिसाब से ये लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रोमन रेंस का है। रोमन रेंस ने कई रेसलिंग दिग्गजों को साल 2021 में पीछे कर दिया। पिछले एक साल में रोमन रेंस के 16 लाख 51 हजार फॉलोवर्स बढ़े हैं। यानी की रोमन रेंस के फॉलोवर्स में 41.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दूसरे नंबर पर ईवा मैरी का नाम सामने आया। वहीं तीसरे नंबर पर पूर्व चैंपियन बियांका ब्लेयर मौजूद हैं।
रोमन रेंस का जलवा अभी भी WWE में जारी है। पिछले साल अगस्त में वापसी कर रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रोमन रेंस का ये नया अवतार सभी को पसंद आ रहा है। कई दिग्गज रोमन रेंस की तारीफ कर चुके हैं। ऐज, जॉन सीना, सिजेरो, डेनियल ब्रायन और लैसनर जैसे दिग्गजों को हराकर रोमन रेंस ने अभी तक अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की है।
रोमन रेंस की राइवलरी इस समय ब्रॉक लैसनर के साथ चल रही है। Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। 1 जनवरी, 2022 को इस पीपीवी का आयोजन किया जाएगा। ये मैच बहुत ही खास होगा। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के ऊपर अटैक कर दिया था। लैसनर ने आकर पॉल हेमन को बचाया। लैसनर ने इसके बाद रोमन रेंस और द उसोज की हालत भी खराब कर दी थी। अब शायद लैसनर के साथ पॉल हेमन नजर आएंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर रोमन रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है।